Advertisement

बॉलीवुड

'चोली के पीछे' के लिए नीना को पहनाई गई हैवी पैडेड ब्रा, सुभाष घई की बात सुन हुई थी शर्मिंदगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/10

दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो जब से रिलीज हुई है नीना गुप्ता की जिंदगी के अनसुने राज बेपर्दा हो रहे हैं. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सभी सीक्रेट नीना ने अपनी बायोग्राफी के जरिए शेयर किए हैं.

  • 2/10

नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में डायरेक्टर सुभाष घई से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है. उनके मुताबिक सुभाष के साथ उनका एक ऐसा वाकया हुआ था जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा शर्मिंदगी महसूस हुई थी. नीना ने बताया कि फिल्म खलनायक के गाने चोली के पीछे के लिए सुभाष घई ने उन्हें पैडेड ब्रा पहनाने की डिमांड की थी.

  • 3/10

इस वाकये को याद करते हुए नीना ने बताया कि जब उन्होंने चोली के पीछे गाने को सुना तो उन्हें ये बहुत कैची लगा था. लेकिन जब सुभाष घई ने उन्हें उनके रोल के बारे में बताया तो उनका सारा इंटरेस्ट खत्म हो गया था. 
 

Advertisement
  • 4/10


नीना ने लिखा- मुझे ये बात पसंद आई कि गाने में मेरे वाले हिस्से को मेरी दोस्त ईला अरुण ने गाया था. जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया था. उन्होंने मुझे आदिवासी गुजराती कपड़े पहनाए और सुभाष घई के पास मुझे लुक अप्रूवल के लिए भेजा.

  • 5/10


इसके बाद सुभाष घई ने चिल्लाते हुए कहा- नहीं नहीं नहीं, कुछ भरो. ये बात सुनकर मुझे बहुत शर्म आई. मेरे विचार में सुभाष घई मेरी चोली का जिक्र कर रहे थे. मुझे पता था ये पर्सनल नहीं है. सुभाष घई ने कुछ अलग कल्पना की होगी.  उस दिन मैंने शूट नहीं किया था.

  • 6/10

नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में लिखा- अगले दिन मुझे सुभाष घई के सामने दूसरे आउटफिट में पेश किया गया. मुझे ऐसी ब्रा पहनाई गई जिसमें हैवी पैड लगे थे. तब मेरा ये लुक फाइनल कर लिया गया. सुभाष घई को क्या चाहिए इसे लेकर वे काफी सटीक हैं. इसीलिए वे इतने अच्छे डायरेक्टर हैं.

Advertisement
  • 7/10


फिल्म खलनायक का ये गाना (चोली के पीछे) जबरदस्त हिट हुआ था. ये गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. गाने में नीना गुप्ता भी नजर आई थीं. फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे. 
 

  • 8/10


नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्रीफी में निजी जिंदगी को लेकर भी अहम खुलासे किए हैं. जैसे कि उनकी शादी एक बार होते होते रह गई थी. आखिरी समय में शख्स ने शादी के लिए मना कर दिया था. नीना ने अपनी पहली शादी टूटने के बारे में भी बताया है.

  • 9/10

बकौल नीना उनकी शादी फिल्मों में कदम रखने से पहले हो गई थी. ये शादी 1 ही साल चली थी. नीना ने ये भी खुलासा किया कि उनकी मां ने आत्महत्या की कोशिश की थी. इसकी वजह थी उनके पिता का दूसरी शादी करना.     

Advertisement
  • 10/10

नीना गुप्ता की शादी सीए विवेक मेहरा से हुई है. दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं. आज वे अच्छी जिंदगी बसर कर रही हैं. नीना इंस्टा पर पति संग वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. नीना गुप्ता की एक बेटी मसाबा भी है.


PHOTOS: Neena Gupta Instgram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement