Advertisement

बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ की कब रोहनप्रीत से हुई पहली मुलाकात, कैसे हुईं इंप्रेस? खोले कई राज

aajtak.in
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी बीते दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में रही. नेहा और रोहन ने अपने सॉन्ग 'नेहू दा व्याह' की शूटिंग की शुरुआत के दौरान का एक लम्हा साझा किया है. ये लम्हा उन्हें अहसास कराने के लिए काफी था कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं.

  • 2/9

मालूम हो कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए थे और अब उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं.

  • 3/9

रोहनप्रीत के खुद पर पहले इंप्रेशन के बारे में नेहा कक्कड़ ने बताया कि वह सेट पर हर किसी के प्रति उनके दयालू स्वभाव से काफी प्रभावित हुई थीं. नेहा ने कहा कि वह रोहनप्रीत के प्रति काफी ज्यादा आकर्षित हुई थीं.

Advertisement
  • 4/9

नेहा कक्कड़ ने कहा, "मैं पहली बार उससे इंप्रेस हुई क्योंकि वह सेट पर हर किसी से बहुत अच्छे से पेश आ रहा था. और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह सबसे क्यूट लड़का था जिससे मैं तब तक मिली थी."

  • 5/9

नेहा ने कहा, "वो अट्रैक्शन काफी ज्यादा मजबूत था. मुझे लगता है कि ये उन कुछ सबसे ज्यादा शुरुआती पलों में से एक था जब मुझे लगा कि वो मेरे लिए बना है."

  • 6/9

जहां नेहा को रोहन का बर्ताव अच्छा लगा था वहीं पंजाबी सिंगर अपनी किस्मत को शुक्रिया कहते हैं कि नेहा ने उन्हें हां कहा. उन्होंने कहा, "वह उन सबसे ज्यादा जमीन से जुड़ी लोगों में से हैं जिन्हें मैं मिला हूं."

Advertisement
  • 7/9

रोहन ने कहा, "एक अच्छे दिन, मैंने उसे प्रपोज करने की हिम्मत जुटाई और उसने हां कह दिया. शुक्र है मेरे रब्बा. सच में भगवान का बहुत शुक्रिया."

  • 8/9

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक पारंपरिक आनंद कारज सेरिमनी में एक दूसरे के हो गए थे. परिवार के करीबी लोगों और दोस्तों के अलावा शादी में उर्वशी ढोलकिया, बानी संधू और जस्सी लोखा शामिल रहे.

  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement