Advertisement

बॉलीवुड

Neha Kakkar हुईं इमोशनल, पति Rohanpreet संग नहीं मना पाईं New Year 2022

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करती नजर आती हैं. न्यू ईयर 2022 के मौके पर नेहा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस साल वह न्यू ईयर 2022 पति रोहनप्रीत संग सेलिब्रेट नहीं कर पाई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. 

  • 2/8

नेहा ने साथ ही कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें रोहनप्रीत सिंगर को किस करते नजर आ रहे हैं. नेहा लिखती हैं, "मुझे तुम्हारी याद आ रही है. यह फोटोज पिछले साल क्लिक की थीं और पिछली रात हम दोनों साथ नहीं थे. रोहू पहलगाम में परफॉर्म कर रहे थे और मैं गोवा में. मैं रोहनप्रीत से 12 बजे रात में बात करने के लिए बेसब्र हो रही थी, लेकिन मैं परफॉर्म कर रही थी और फोन पर बात नहीं कर पाई." 

  • 3/8

"मैं स्टेज पर थोड़ा इमोशनल भी हो गई थी. मैंने यह बात रोहू को अभी तक बताई नहीं है, क्योंकि मैं स्टेज पर परफॉर्म करते हुए एक बार फिर इमोशनल हुई. लेकिन मैं क्या करूं, इमोशनल हो गई. मैं नहीं कंट्रोल कर पाई."

Advertisement
  • 4/8

"रोहू मेरे साथ नहीं था. मैं उसे टाइट गले लगाना चाहती थी और हैप्पी न्यू ईयर बोलना चाहती थी. लेकिन मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि हम दोनों ही साल के आखिरी दिन काम कर रहे थे और लोगों का मनोरंजन कर रहे थे."

  • 5/8

नेहा ने लिखा कि बेबी मैं आज आपसे मिलने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. आप जल्दी मेरे पास आ जाओ. लव यू मेरे ड्रीम पति. हैप्पी न्यू ईयर हर किसी को. मैं आप हर किसी से प्यार करती हूं.

  • 6/8

कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को पेरिस ट्रिप पर रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते हुए देखा गया था. दोनों एफिल टावर के सामने एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए नजर आए थे.

Advertisement
  • 7/8

नेहा खुद को सेल्फ मेड मानती हैं और परिवार के सपोर्ट के लिए वह हमेशा से शुक्रगुजार हैं. हालांकि इस सेल्फ मेड नेहा के पीछे कई रातें ऐसी रही हैं, जब वह सोया तक नहीं करती थीं. नेहा अपने भाई-बहनों के साथ रात के जागरण में भजन गाया करती थीं.

  • 8/8

नेहा आज टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उन्हें ज्यातार सॉन्ग्स सुपरहिट रहे हैं. उनके पिछले कुछ गानों को तो पार्टी एंथम कहा जाता है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement