नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड इन दिनों हैप्पी प्लेस में हैं. उन्होंने खुद को एक लग्जरी गिफ्ट दिया है. हिमांश ने अपने बर्थडे (3 नवंबर) से पहले खुद को एक लग्जरी कार खरीदी है. वो अब स्पोर्ट्स कार Porsche मालिक हैं. ये कार 1.5 करोड़ से 4 करोड़ के बीच में आती है.
कार खरीदने पर हिमांश कोहली ने कहा- ''मेरा बर्थडे आ रहा है और 2020 हर किसी के लिए फीका साल रहा है. इसलिए मैंने सोचा खुद को थोड़ा चियर करना चाहिए. और खुद को ही एक गिफ्ट देना चाहिए.''
''ये हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में थी. और इसे लेने में काफी समय लगा. लेकिन, मैं खुश हूं कि आखिरकार वो दिन आ ही गया जब मैं अपनी स्पोर्ट्स कार में घूम सकता हूं.''
आगे उन्होंने कहा- मैं बहुत समय से एक नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहा था. खासकर, मेरी दो ब्रांडन्यू एसयूवी दिल्ली में घर के बाहर से चोरी होने के बाद. पहली चोरी 2015 में हुई थी, और दूसरी चोरी 2019 में हुई थी,खरीदने के 3-4 महीने के भीतर.
हिमांश ने नई कार ब्लू कलर की ली है. इस पर उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि इस रंग के साथ मेरा कोई एक कनेक्शन है. मेरी पर्सनल चीजें, यहां तक कि मेरा फेवरेट सॉन्ग ब्लू है पानी-पानी, सभी ब्लू है.
बता दें कि हिमांश कोहली बहुत अच्छे सिंगर हैं. उनका सिंगर नेहा कक्कड़ संग अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था. दोनों का ब्रेकअप भी खबरों में रहा था.
नेहा कक्कड़ ने हिमांश पर कई ब्लेम लगाए थे. वो नेशनल टीवी पर रोई थीं. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने कई पोस्ट डाले थे. हिमांश ने भी इस पर अपनी सफाई दी थी.