Advertisement

बॉलीवुड

जब बच्चों के शो में नेहा के बॉयफ्रेंड ने लिया हिस्सा, आदित्य बने थे होस्ट

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी और रोहनप्रीत सिंग रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफिशयल कर दिया. लेकिन इसमें ट्विस्ट तब आया जब नेहा कक्कड़ ने अपने नए गाना का पोस्टर रिलीज किया.
 

  • 2/8

नेहा ने जो गाने का पोस्टर रिलीज किया उसका टाइटल है नेहा दा ब्याह. इस गाने में रोहनप्रीत सिंह उनके अपोजिट रोल में हैं. इस गाने में नेहा और रोहनप्रीत की शादी होनी हैं. गाने को नेहा कक्कड़ ने खुद लिखा है. 
 

  • 3/8

बता दें कि रोहनप्रीत सिंह खुद भी एक सिंगर हैं. बचपन से ही उन्हें गाने का शौक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहन ने जी टीवी के शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में भी हिस्सा लिया था. 
 

Advertisement
  • 4/8

और इसमें सबसे इंटरस्टिंग बात ये हैं कि इस शो को आदित्य नारायरण ने होस्ट किया था. एक वायरल वीडियो में आदित्य रोहन को इंट्रोड्यूस करते दिख रहे हैं. आदित्य कहते हैं- क्या बात है पाजी, कितना बड़ा दिल है आपका. शर्ट से फटकर बाहर आ गया है.

 

  • 5/8

इसके बाद रोहनप्रीत सिंह फिल्म कुछ कुछ होता है का सॉन्ग लड़की बड़ी अंजानी है गाते हैं. रोहनप्रीत की सिंगिंग से फैंस काफी इम्प्रेस होते हैं.

  • 6/8

मालूम हो कि नेहा गाने के पोस्टर के बाद भी रोहनप्रीत संग सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रही हैं. एक फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-  Jab we met! #LoveAtFirstSight 🙌🏼 #NehuDaVyah #NehuPreet.
 

Advertisement
  • 7/8


अब रोहनप्रीत संग नेहा की शादी को लेकर जो कंफ्यूजन है वो 21 अक्टूबर को शायद क्लियर हो जाए. क्योंकि ये सॉन्ग 21 अक्टूबर को ही रिलीज हो रहा है. 

  • 8/8


वहीं आदित्य और नेहा की बात करें तो दोनों इंडियन आइडल में नजर आए थे. इस शो में नेहा जज थीं और आदित्य होस्ट. शो में दोनों की फेक शादी दिखाई गई थी. दोनों की फेक शादी को लेकर खूब चर्चा हुई थी.   

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement