बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है. उनकी शादी की ढेरों फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेहा की शादी की इनसाइड फोटोज.
नेहा ने शनिवार को दो सेरेमनी में शादी की. गुरूवार सुबह उन्होंने ब्याह रचाया और फिर शाम को दोस्तों और परिवारवालों के साथ रॉयल सेलिब्रेशन किया.
इस रॉयल सेलिब्रेशन में नेहा कक्कड़ ने अपनी दुल्हे रोहनप्रीत के लिए गाना गाया. साथ ही उनके और बाकी मेहमानों के साथ ठुमके भी मारे.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोमांस सभी को पसंद आ रहा है. ये रोमांस शादी से पहले ही नहीं बल्कि शादी के दिन और रस्मों के दौरान भी देखने को मिला. दोनों पूरा समय एक दूसरे का थामे हुए थे.
इतना ही नहीं रोहनप्रीत नेहा पर जान छिड़कते हैं और ये बात उनकी शादी की वीडियोज से साफ है. वे जिस तरह नेहा को देख रहे हैं और उनके माथे को बार बार चूम रहे हैं, वो बेहद क्यूट है.
शादी में नेहा और रोहनप्रीत के परिवारवाले शामिल हुए थे. इसके अलावा इंडस्ट्री के कुछ दोस्त भी इस शादी में आए थे, जिन्होंने खूब मस्ती की.
इंडियन आइडल के होस्ट और एक्टर मनीष पॉल भी नेहा कक्कड़ की शादी का हिस्सा बने. मनीषा यहां ब्लैक ऑउटफिट में पहुंचे थे. नेहा और मनीष का ये फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और खूब वायरल भी हो रहा है.
लाल जोड़े में सजी नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं रोहनप्रीत ने शादी में लाल शेरवानी पहनी थी. ये जोड़ी अब सभी की फेवरेट बन चुकी है.
इस शादी में नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ ने भी खूब मस्ती की. टोनी ना सिर्फ खुलकर नाचे बल्कि उन्होंने बहन के लिए गाने भी गाए.
शादी के ग्रैंड सेलिब्रेशन में नेहा और रोहनप्रीत के कई करीबी शामिल हुए थे. ऐसे में सभी की खुशी देखते ही बन रही है. सभी ने खुशी-खुशी दूल्हा-दुल्हन संग पोज किया.
खबर थी कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत दिल्ली में शादी करने वाले हैं और फिर पंजाब में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है. नेहा और उनका परिवार फ्लाइट से हाल ही में दिल्ली आया था.
नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने इसे जितना हो सके उतना ग्रैंड रखा है. सुबह बहुत सिंपल गुरूद्वारे वाली शादी के बाद शाम को सभी ने धूम मचा दी.
नेहा कक्कड़ ने अपनी हल्दी और मेहंदी की फोटोज को भी शेयर किया था. यहां वे रोहनप्रीत संग बेहद खूबसूरत और रोमांटिक पोज देती नजर आ रही थीं.
नेहा की गुरूद्वारे वाली वेडिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी मानी जा रही है. इस साल कोरोना के चलते कोई खास बड़ा सेलिब्रेशन नहीं देखा गया. ऐसे में नेहा और रोहन का एक होना फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है.
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी को बड़ा सरप्राइज दिया था. नेहा ने अपनी रोका सेरेमनी में नाचते हुए वीडियो शेयर कर बताया था कि वे शादी कर रही हैं.
ये वीडियो पोस्ट करना नेहा का ऐलान था कि वह और रोहनप्रीत जल्द एक होने जा रहे हैं. बहुत दिनों से खबरें आ रही थीं कि नेहा और रोहनप्रीत शादी करने वाले हैं. लेकिन साथ में ये भी माना जा रहा था कि ये खबर गलत भी हो सकती है.
नेहा ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से पहले रोहनप्रीत के प्रपोजल वाले दिन की फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे. रोहन के हाथ में एक प्लैकार्ड था जिसमें लिखा था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
अब जब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी आखिरकार हो गई है तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी इस जोड़ी को ढेर सारा प्यार और दुआएं दे रहा हैं.
Photos: Instagram