एक्ट्रेस निम्रत कौर ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बल पर एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस का टैलेंट ना सिर्फ आज जगजाहिर है बल्कि हर बड़ी फिल्म में उन्हें एक मजबूत किरदार देने का प्रयास भी दिखता है.
लेकिन निम्रत का ये फिल्मी सफर इतना आसान नहीं रहा. उन्हें अलग ही लेवल का स्ट्रग्ल करना पड़ा. एक ऐसा स्ट्रग्ल जहां पर ट्रेन और बस में धक्का भी खाना था और जहां पर कई लोगों के जमकर ताने भी सुनने थे.
एक इंटरव्यू में निम्रत ने बताया था कि शुरुआती समय में उन्हें मुंबई में काम करना काफी मुश्किल साबित हो रहा था. वजह ये थी कि वे वहां किसी को नहीं जानती थीं. इस बात का एहसास भी नहीं था कि फिल्म का हिस्सा बनने के लिए किससे बात करनी होती है, किसे फोटो देनी होती है.
एक्ट्रेस की माने तो जानकारी के आभाव ने उन्हें कई बार साइबर कैफे के चक्कर कटवाए थे. वे वहां जा प्रोडक्शन हाउस के नाम देखती और फिर उनके ऑफिस में तस्वीरें देने चली जातीं.
ये वो समय था जब निम्रत कई बार टूट जाती थीं. वे अपनी मां से घंटो बात भी करतीं और कई बार फूट-फूट कर रोने भी लगतीं. खैर ये संघर्ष तो कुछ ही साल चला लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में कई विवाद भी रहे.
ये बात कम ही लोगों को पता है कि एक समय ऐसा था जब निम्रत कौर का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री संग जोड़ा जाता था. खबरें चलती थीं कि दोनों का अफेयर चल रहा है.
लेकिन ये अफेयर वाली बात सिर्फ एक अफवाह बनकर रह गई. इस पर ना कभी शास्त्री की तरफ से रिएक्शन आया और ना ही निम्रत ने इस पर बोलना ठीक समझा.
एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म लंचबॉक्स से पहचान मिली थी. इसके बाद अक्षय संग एयरलिफ्ट में भी उनका काम काफी पसंद किया गया था. अब एक्ट्रेस लंबे समय बाद फिल्म दसवीं से अपनी वापसी करने जा रही हैं.