Advertisement

बॉलीवुड

नोरा फतेही का नया डांस नंबर छोड़ देंगे र‍िलीज, आते ही बना टॉप ट्रेंड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • 1/8

डांसर नोरा फतेही का ग्लैमरअस अंदाज सभी का दिल जीतने के लिए काफी रहता है. इसके ऊपर जब वे किसी गाने पर थिरकती हैं, तो उनकी तारीफ करना भी लाजिमी दिखता है.

  • 2/8

अब फिर फैन्स का दिल बहलाने के लिए नोरा फतेही अपने नए गाने के साथ आ गई हैं. उनका 'छोड़ देंगे' म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया गया है. गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

  • 3/8

नोरा के इस नए गाने को 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अभी सोशल मीडिया पर ये गाना नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है और सभी तरफ सिर्फ नोरा के नए अवतार के चर्चे हो रहे हैं.

 

Advertisement
  • 4/8

अब नया अवतार इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे पहले नोरा ने हमेशा तड़कते-भड़कते गानों पर डांस किया है. लेकिन इस बार उन्होंने अपने लिए अलग ही अंदाज चुना है.

  • 5/8

छोड़ देंगे में नोरा का दिल भी टूटा है और और टूटे दिल से उनका दर्द भी बयां हो रहा है. ठहराव से भरे इस नए गाने में नोरा की नजाकत सभी का ध्यान खींच रही हैं.

  • 6/8

इस बेहतगीन गाने को सचेत और परंपरा ने अपनी आवाज दी है जो इससे पहले शाहिद की कबीर सिंह में बेख्याली गाना को गा चुके हैं. उनकी आवाज नोरा के इस अंदाज के साथ एकदम फिट बैठ रही है.
 

Advertisement
  • 7/8

छोड़ देंगे में एक्टर इहान भट्ट भी नोरा संग दिखाई दे रहे हैं. उनका काम भी बढ़िया लग रहा है लेकिन फैन्स की नजर सिर्फ और सिर्फ नोरा पर टिकी हुई है. 

  • 8/8

वैसे इससे पहले भी नोरा फतेही अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए कई बार धूम मचा चुकी हैं. उनका 'नाच मेरी रानी', गर्मी और दिलबर तो आज भी फैन्स के फेवरेट हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement