नोरा फतेही बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर अकेले ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. बिग बॉस के बाद से नोरा ने अपने हौसलों के पंखों से कामयाबी की वो उड़ान भरी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा. नोरा आज बी-टाउन की डीवा कहीं जाती हैं. नोरा का ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज फैंस के दिलों को जीत लेता है.
अब हाल ही में नोरा फतेही को मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया. ज्यादातर बोल्ड लुक में दिखने वाली नोरा को खूबसूरत अनारकली सूट में जिसने भी देखा वो उनकी सादगी पर फिदा हो गया.
नोरा ने अपने अनारकली सूट के साथ स्टाइलिश जूती कैरी की हैं, जो उनके इंडियन लुक को हाइलाइट कर रही हैं.
बता दें कि नोरा ने अपने अनारकली सूट को Fizzy Goblet की जूती के साथ पेयर किया है. अगर आपको नोरा फतेही की जूती पसंद आ रही हैं, तो आप भी इसे फिजी गॉब्लेट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 3,290 रुपये है.
नोरा ने अपने लुक को सिंपल और क्लासी ही रखा. Dewy मेकअप और न्यूड लिपस्टिक में नोरा का अंदाज देखते ही बनता है.
ज्वैलरी की बात करें तो नोरा कई सारी फिंगर रिंग और पैरों में पायल पहने हुए भी दिखाई दीं.
बता दें कि नोरा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं, जिसके बाद नोरा ने अपने फैंस का उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया था.
नोरा को आखिरी बार फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में देखा गया था. नोरा इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने में कंटेस्टेंट्स को हौसला बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं.
Photo Credit- Yogen Shah