Advertisement

बॉलीवुड

16 साल की उम्र में वेट्रेस का काम करती थीं Nora Fatehi, बताया कितना मुश्किल है ये काम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो स्टार वर्सेज फूड में नजर आईं. यहां नोरा फतेही ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. नोरा ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वे वेट्रेस (waitress) का काम करती थीं.
 

  • 2/9

नोरा फतेही ने बताया कि जब वो टीनएजर थीं तब कनाडा में वेट्रेस का काम किया करती थीं. नोरा ने इस काम को बेहद चैलेंजिग बताया. एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने 16 साल की उम्र से 18 साल तक वेट्रेस का काम किया था. 

  • 3/9

नोरा ने कहा- वेट्रेस होना काफी मुश्किल है. इसके लिए आपको तेज होना चाहिए, आपके पास कम्यूनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी, अच्छी मेमोरी का होना बेहद जरूरी है. कभी कभी कस्टमर मतलबी हो सकता है ऐसे में आपको उस सिचुएशन को संभालना आना चाहिए.
 

Advertisement
  • 4/9

''लेकिन हां, ये पार्ट टाइम काम था, जिससे मैं पैसा कमा रही थी. मेरे ख्याल से कनाडा का ये कल्चर है. वहां हर किसी के पास काम है. आप स्कूल जाते हो, उसी दौरान आप काम भी करते हो.''
 

  • 5/9


नोरा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. शो में नोरा ने खुद को शेप में रखने का सीक्रेट भी बताया. वे कहती हैं- मैं ऐसे कल्चर से आई हूं जहां स्किनी होना अच्छा नहीं माना जाता. 
 

  • 6/9

''फीमेल बॉडी में कर्व और थिकनेस पसंद की जाती है. मेरे लिए मैं हमेशा थिक और कर्वी होने की कोशिश करती हूं. वजन बढ़ाना चाहती हूं. ये हमारी कल्चरल मेंटैलिटी है, इसीलिए हम लगातार खा रहे हैं.''
 

Advertisement
  • 7/9

नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सत्यमेव जयते 2 में स्पेशल डांस नबंर करती नजर आएंगी. इसके पहले पार्ट में भी नोरा ने दिलबर गाने को रीक्रिएट कर धमाल मचाया था. इस गाने में नोरा की पॉपुलैरिटी में इजाफा किया.

  • 8/9

नोरा पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थीं. नोरा के डांस वीडियोज धमाल मचाते हैं. नोरा फतेही ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. नोरा आजकल हर दूसरी फिल्म में डांस नंबर में नजर आती हैं.

  • 9/9

PHOTOS: Nora Fatehi Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement