Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: होली मुबारक... जश्न का मजा दोगुना करेंगी ये फिल्म-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • 1/7

इस बार लॉन्ग वीकेंड है. होली का मौका है. ऐसे में हर कोई अपने परिवार के साथ इस त्योहार का जश्न मनाने वाला है. एक लिस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिनमें से आप कुछ भी देख सकते हैं. सबकुछ अच्छा और दिलचस्प है. हर फिल्म और वेब सीरीज को देखने के बाद आपको कुछ ज्ञान ही मिलेगा. 

  • 2/7

सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज हुई है, जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. ये कहानी ऊषा मेहता की है जो साल 1942 में खुद का एक रेडियो स्टेशन खोलती है वो भी चोरी-छिपे. 

  • 3/7

डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर फिल्म 'अनैटमी ऑफ अ फॉल' रिलीज हुई है. ये कहानी उस बेटे की है जो अंधा होता है और उसे पता होता है कि उनकी मां ने पिता को मारा है. 

Advertisement
  • 4/7

डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'लुटेरे' जाधव परिवार की कहानी है जो बिहार से केन्या शिफ्ट होती है. परिवार के लोग केन्या जाकर किस तरह के एथिनिक क्लैशिज को फेस करते हैं, कहानी दिलचस्प है. 

  • 5/7

इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना की वेब सीरीज 'शोटाइम' डिज्नी प्लेस हॉटस्टार पर बिते हफ्ते रिलीज हुई थी. ये कहानी उस बेटे की है, जिसके पिता मरने के बाद अपनी विल में पोती के नाम प्रोडक्शन कंपनी कर जाते हैं. किस तरह पोती कंपनी को टेकओवर करती है और इंडस्ट्री में अपना नाम बनाती है. 

  • 6/7

जियो सिनेमा पर 'ओपनहाइमर' आई है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ही देख सकते हैं. एमिली ब्लंट औक किलियन मर्फी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/7

नेटफ्लिक पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म 'फाइटर' रिलीज हो चुकी है. ये कहानी उस पायलट की है जो पाकिस्तान में फंसे कुछ सोल्जर्स की जान को बचाता है. दीपिका इसमें ऋतिक का साथ देती हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement