Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'ऑल वी इमैजिन इज लाइट' से लेकर 'गुनाह' तक, इस वीकेंड देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/9

नया साल आ गया है. इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज हो गई हैं. इस साल का पहला वीकेंड आपका शानदार गुजरने वाला है. डिजनी प्लस हॉटस्टार से लेकर नेटफ्लिक्स तक पर वो फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्हें इंटरनेशनल लेवल सराहा गया है. देखिए लिस्ट...

  • 2/9

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर All We Imagine as Light रिलीज हुई है. पायल कपाड़िया की डेब्यू फ‍िल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है. साथ ही इसे बेस्ट डायरेक्टर के लिए भी नॉमिनेट किया गया. ये कहानी दो नर्स की हैं जो मलयाली हैं. परिवार से दूर किस तरह मुंबई में गुजारा करती हैं, ये दिखाया गया है. 

  • 3/9

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' का दूसरा सीजन आया है. आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ये सीरीज ऋत्विक और श्रेया की लव स्टोरी दिखाती है. फैन्स के बीच इसकी काफी चर्चा हो रही है. 

Advertisement
  • 4/9

वेब सीरीज 'गुनाह' का नया सीजन आ चुका है. अभिमन्यु (गश्मीर महाजन) अब शिवा बन गए हैं. तारा (सुरभि ज्योति) के लिए किस तरह इनकी फीलिंग्स सामने आती हैं, कहानी इतनी सी है. 

  • 5/9

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर 'भूल भुलैया 3' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. अनीस बजमी ने इस हॉरर फिल्म का निर्देशन संभाला है. रूह बाबा फिर से लोगों पर से भूत-पिशाच हटाते नजर आएंगे. फिल्म मनोरंजन से भरपूर है. आप परिवार के साथ इसे देख सकते हैं.

  • 6/9

मनोज बाजपेयी स्टारर 'डिस्पैच' जी5 पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में ऐसे घोटालों पर है जिनका सच कभी सामने नहीं आ पाता. मनोज बाजपेयी ने फिल्म में बतौर जर्नलिस्ट काम किया है.

Advertisement
  • 7/9

नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अमरा' आई है. ये एक सोल्जर की कहानी है वो कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों को मार गिराता है. साथ में अपनी जान भी गंवा बैठता है.

  • 8/9

रोहित शेट्टी की पांचवी इंस्टॉलमेंट कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. डीसीपी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) अपनी टीम को एक साथ करके पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) को बचाने की कोशिश करते दिखेंगे. अर्जुन कपूर इसमें विलेन का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं.

  • 9/9

अमेजन प्राइम पर रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' रिलीज हुई है. 2024 Sundance Film Festival में ये फिल्म दिखाई गई थी. ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो एक स्ट्रिक्ट बोर्डिंग स्कूल में जाती है. वहां उसे प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी मां इस प्यार के बीच में आ जाती है. ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन तले बनी है पहली फिल्म है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement