Advertisement

बॉलीवुड

OTT Trending: वीकेंड का मजा होगा दोगुना, जब रोमांस-सस्पेंस और थ्रिल से बनेगा माहौल, देखें ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/11

नया वीकेंड है और नई लिस्ट के साथ हम आपके सामने हाजिर हो चुके हैं. इस बार वीकेंड का मजा दोगुना करना हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करते हुए किलर सूप, डंकी, टाइगर 3, पार्किंग, द केरल स्टोरी जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज देखने का आनंद उठा सकते हैं. 

  • 2/11

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' भी ओटीटी पर ही रिलीज हुई है. जी5 पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी बस इतनी सी है कि कैसे एक फीमेल पायलट अपनी सूझबूझ से भारत को बचाती है. फिल्म के रिव्यूज अच्छे नहीं आ रहे हैं. हालांकि, वन टाइम वॉच ये जरूर हो सकती है.

  • 3/11

रवीना टंडन की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग', कर्म-धर्म और बदले पर आधारित वेब सीरीज है. ये अभी रिलीज तो नहीं हुई है, लेकिन लाइमलाइट में जरूर आई हुई है. 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर ये आ रही है. 

Advertisement
  • 4/11

नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'सोसायटी ऑफ द स्नो'. यह Uruguayan फ्लाइट क्रैश पर आधारित है जो साल 1972 में घटना हुई थी. यह फ्लाइट Andes में क्रैश होती है और जितने भी लोग इस फ्लाइट में बचते हैं, वो वहां बर्फीली जगह में एक-दूसरे की उम्मीद बनकर सर्वाइव करते हैं. 

  • 5/11

नेटफ्लिक्स पर मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज 'किलर सूप' रिलीज हुई है. डार्क कॉमेडी इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा सब्र रखिएगा, क्योंकि क्लाइमैक्स ऐसा है जो आपको चौंका सकता है. 

  • 6/11

शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्मव 'डंकी' भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. कहानी भी अच्छी बताई गई. वीकेंड का मजा दोगुना करना हो तो आप इसे भी देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/11

कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 'द केरल स्टोरी' भी ओटीटी पर आ गई है. जी5 पर इसे रिलीज किया गया है. हालांकि, बीते साल ये फिल्म थिएटर्स में आई थी. और इसे ओटीटी पर रिलीज करने में समय लगा, लेकिन जो लोग थिएटर्स नहीं जा पाए अब वो ओटीटी पर देख सकते हैं. 

  • 8/11

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' भी ओटीटी पर आ चुकी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये फिल्म आपको इमोशनल कर देगी. नंदिता दास ने इसे निर्देशित किया है. इसकी कहानी है एक डिलीवरी बॉय की जो परिवार पालने के लिए फाइनेंशियली स्ट्रगल करता है. 

  • 9/11

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म 'टाइगर 3' भी ओटीटी पर आ चुकी है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ये फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. छप्परफाड़ कमाई भी की. अब ओटीटी पर आई है. 

Advertisement
  • 10/11

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. पर इसका क्लाइमैक्स काफी जबरदस्त है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं. 

  • 11/11

डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर फिल्म आई है 'पार्किंग'. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि किस तरह मौहल्ले के लोग गाड़ी की पार्किंग पर लड़ते-झगड़ते हैं. इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इसमें कुछ ही जाने-माने चेहरे आपको दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement