नया वीकेंड, नई लिस्ट... जब भी बात आती है वीकेंड बिंज वॉट की तो ओटीटी पर रिलीज फिल्में और वेब शोज, दर्शकों का मनोरंजन का डबल डोज देने का वादा करते हैं. इस बार तो सोनी लिव पर 'गुल्लक' का नया सीजन रिलीज हुआ है. साथ ही अजय देवगन की 'मैदान' भी अमेजन प्राइम पर आ गई है. अब आपको इसे देखने के लिए रेंट नहीं देना होगा.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'गुनाह' रिलीज हुई है. गशमीर महाजानी और सुरभि ज्योति इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जो दूसरे से बदला लेने के तरीके सिखाता है.
जियो सिनेमा पर विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' रिलीज हो चुकी है. मौनी रॉय भी इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं. विक्रांत ने एक आम आदमी की भूमिका निभाई है, जिसे एक एक्सीडेंट हुए ट्रक में ढेर सारा सोना और पैसा मिलता है. उसकी लाइफ किस तरह यू टर्न लेती है, कहानी दिलचस्प लगती है.
हंसिका मोटवानी की हॉरर फिल्म '105 मिनट' भी 7 जून को Aha पर रिलीज हुई है. ये हिंदी में तो नहीं है, पर अगर आप हॉरर के शौकीन हैं तो देख सकते हैं.
मिश्रा परिवार एक बार फिर अपने किस्सों के साथ हाजिर है. नए चैलेंजेज से जूझ रहे इस परिवार को देखना मत भूलिएगा. सोनी लिव पर 'गुल्लक' का चौथा सीजन आ चुका है. बड़ा मजेदार है.
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान', अमेजन प्राइम पर आ गई है. अबतक इसे आप रेंट पर लेकर देख सकते थे, लेकिन अब फ्री में देख सकेंगे. अजय, फिल्म में कोच की भूमिका निभाते दिख रहे हैं.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ओटीटी पर आ चुकी है. नेटफ्लिक्स पर ये 6 जून को रिलीज हुई है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अक्षय और टाइगर दोनों ही इंडियन आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.