बॉलीवुड से लेकर साउथ और कोरियन सिनेमा तक के कई बढ़िया शोज इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं. इन सभी का मजा आप इस वीकेंड ले सकते हैं. आपका मनोरंजन करने के लिए किन शोज ने डिजिटल दुनिया में दस्तक दी है, जानिए हमारे इस लिस्ट में.
'महारानी' फेम एक्टर अमित सियाल की फिल्म 'तिकड़म' इस हफ्ते ओटीटी पर आ गई है. डायरेक्टर विवेक अंचलिया की बनाई इस फिल्म में एक पिता की कहानी को दिखाया गया है, जिसे उत्तराखंड के अपने गांव को छोड़कर पैसे कमाने शहर जाना होगा. ये फिल्म आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
एपल टीवी की कोरियन ड्रामा सीरीज 'पचिंको' का सीजन 2 भी इस हफ्ते रिलीज हो गया है. इस हिट हिस्टोरिकल ड्रामा शो को फैंस काफी पसंद करते हैं. इस सीरीज को राइटर मिन जिन-ली की इसी नाम की किताब पर बनाया गया है. इसमें एक कोरियन परिवार की 1915 से 1989 तक जी हुई जिंदगी की कहानी दिखाई गई है.
सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'रायन' का इंतजार फैंस को काफी वक्त से था. अब ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी पर आधारित है, जो अपने परिवार के दर्दनाक मर्डर का बदला लेने निकलता है. न्याय की खोज का उसका सफर उसे अंडरवर्ल्ड की खतरनाक गलियों में ले जाता है.
नई कोरियन सीरीज 'द फ्रॉग' एक सस्पेंस थ्रिलर है. डायरेक्टर मो वान-ली की बनाई सीरीज की कहानी कुछ आम लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में अनजान मेहमानों के आगमन के बाद तूफान खड़ा हो जाता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इंटरनेट स्टार उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' भी ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. ये एक रियलिटी शो है, जिसमें आप उर्फी को ग्लैमर की दुनिया में मुश्किलों का सामना करते और अपनी जिंदगी को जीते देखेंगे.
प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' भी अब डिजिटल दुनिया में दस्तक दे चुकी है. डायरेक्टर नाग आश्विन की इस सुपरहिट फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखा सकते हैं. फिल्म की कहानी महाभारत से प्रेरित है. इसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, शाश्वत चटर्जी संग अन्य सितारे हैं.
प्राइम वीडियो पर जावेद अख्तर और सलीम खान की हिट जोड़ी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन' भी इसी हफ्ते स्ट्रीम हुई है. तीन एपिसोड वाली इस सीरीज में दोनों की बतौर स्क्रीनराइटर जर्नी को दिखाया गया है. इसमें आप सलीम-जावेद की जोड़ी के बनने, उनकी पर्सनल लाइफ और जोड़ी के टूटने की कहानी को देख सकते हैं.