वीकेंड आ चुका है और इस बार हम अपनी न्यू लिस्ट के साथ हाजिर हो चुके हैं. वेब सीरीज और फिल्मों की भरमार है. आप कुछ भी देख सकते हैं. सबकुछ काफी दिलचस्प और शानदार है, ये हमारी गारंटी है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, सोनी लिव, हर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसे आप देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म '24 आर्स विद गैसपर' एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जहां एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर अपने बचपन के दोस्त को ढूंढने निकलता है. उसके पास 24 घंटे होते हैं और कुछ क्लू होते हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए ही वो अपने खोए हुए दोस्त को ढूंढ सकता है.
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस करने के बाद मलयालम पीरियड हॉरर फिल्म BRAMAYUGAM ओटीटी पर आ चुकी है. सोनी लिव पर ये रिलीज हुई है. इस फिल्म में ममूटी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सबटाइटल्स के भरोसे आप इसे देख सकते हैं.
वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इसमें उन टीनेज गर्ल्स की कहानी दिखाई गई है जो बोर्डिंग स्कूल में चैलेंजेज फेस करती हैं. और किस तरह अपनी लाइफ सक्सेसफुल बनाती हैं.
पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा और बिन्नू ढिल्लों इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी सिर्फ इतनी सी है कि एक्टर, अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाना चाहता है और परिवार में पिता इस शादी के खिलाफ होते हैं. इसी के साथ आपको फिल्म में कॉमेडी भी मिलेगी.
पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, सारा अली खान और विजय वर्मा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पंकज पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. पंकज एक मर्डर केस सॉल्व करने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं जहां, हर कोई सस्पेक्ट नजर आता है.
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. कुछ समय पहले ये थिएटर्स में आई थी पर कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई. जी5 पर ये 14 मार्च को रिलीज हुई है. इसमें अटल बिहारी बाजपेयी के स्ट्रगलिंग डेज की कहानी दिखाई गई है. साथ ही उनका पॉलिटिकल करियर भी इसमें दिखाया गया है.
वेब सीरीज 'सुपरसेक्स' नेटफ्लिक्स पर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है. ये कहानी एक मेल पोर्न स्टार की है जिसे बचपन में उनका सौतेला भाई लड़कियों से नफरत करना सिखाता है. फिर किस तरह एक्टर एक पोर्न स्टार बनता है और स्ट्रगल करता है, ये कहानी है.