Advertisement

बॉलीवुड

OTT trending: भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का करेंगी मजा दोगुना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/8

इस वीकेंड अगर घर बैठे मनोरंजन का डोज डबल करना हो तो नीचे दी गई लिस्ट में से कुछ देखना ट्राय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रहीं, जो आप परिवार के साथ बेझिझक देख सकते हैं. इसके अलावा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 17' भी शुरू होने जा रहा है. संडे को रात 9 बजे से ये शुरू हो रहा है. 

  • 2/8

फ्रेंच वेब सीरीज 'लुपॉन' का नया सीजन रिलीज हो चुका है. अंतिम सीजन में आप देख पाएंगे कि कैसे अर्सान डियॉप अपनी मां को ढूंढते हैं और 'मैने' नाम की पेंटिंग को चोरी कर मिलियन्स में बेचते हैं. परिवार को भी बचाते हैं. 

  • 3/8

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' वेब सीरीज रिलीज हुई है. यह कहानी है अर्जुन भाटिया की जर्नी पर. कैसे वो पावर में आते हैं, स्ट्रगल करते हैं और उनके अंदर लालच जन्म लेता है. इन सबसे एक साथ किस तरह वह जूझते हैं, इसमें दिखाया गया है. 

Advertisement
  • 4/8

तब्बू की फिल्म 'खूफिया' भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस इसमें एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं. विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इस भी आप देख सकते हैं.

  • 5/8

हॉलीवुड वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इस बार 'सेक्स एजुकेशन' का नया सीजन आया है. जो कि आखिरी सीजन भी है. ओटिस और मेव की कहानी आगे बढ़ती नजर आती है. पर हां, इसे आप बच्चों के साथ नहीं देख सकते, इस बात का खास ध्यान रखिएगा. 

  • 6/8

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज आई है 'बंबई मेरी जान'. अमायरा दस्तूर, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, के के मेनन जैसे कई बड़े सितारे इस वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. यह कहानी है उस दौर की जब हाजी और पठान, माफिया के राजा हुआ करते थे. काफी ग्रिपिंग कहानी है, इसे आप देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/8

साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी, नाम था 'मिस शेट्टी, मिस्टर पॉलीशेट्टी'. नेटफ्लिक्स पर यह हाल ही में ऐड की गई है, इसे भी आप देख सकते हैं. 

  • 8/8

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. हालांकि, अबतक कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है, पर इतना जरूर है कि इस बार बिग बॉस में मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है. कई यूट्यूबर्स भी इस बार शो का हिस्सा होंगे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement