Advertisement

बॉलीवुड

OTT trending: किडनैपिंग, सस्पेंस, रोमांस... ओटीटी पर भौकाल मचा रहीं ये वेब सीरीज-फिल्में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • 1/9

इस वीकेंड एक बार फिर हम आपके लिए लिस्ट लेकर हाजिर हो गए हैं. अगर कुछ सस्पेंसिव या फिर रोमांटिक या यूं कह लें कि मिस्ट्री वेब सीरीज या फिल्म देखने का आप मन बना रहे हैं तो कुछ सजेशन्स हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं. 

  • 2/9

नेटफ्लिक्स पर अगर आप कुछ हॉलीवुड फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो 'ब्लैक फोन' देख सकते हैं. यह बच्चों की किडनैपिंग पर आधारित फिल्म है. 

  • 3/9

डिज्नी प्लस हॉयस्टार पर सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरी सीजन रिलीज हो चुका है. हाथ में सिगार, अफीम की खेती, बच्चों का ध्यान और बिजनेसवुमन होने के सारे गुण इस बार आपको सुष्मिता में नजर आने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी यह सीरीज आपको बांधे रखेगी. 

Advertisement
  • 4/9

जी5 पर 'दुरंगा' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. बाला बाणे का साथिदार भी कोमा से बाहर आ चुका है. किस तरह वो लड़कियों का खून करके पुलिस से बचता है और आखिर में पकड़ा जाता है, कहानी काफी दिलचस्प है. 

  • 5/9

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. 2 नवंबर यानी जन्मदिन के दिन शाहरुख ने अपने फैन्स को यह तोहफा दिया है. यह तीन भाषाओं में रिलीज हुई है, अपने पसंद की भाषा में इसे आप देख सकते हैं.

  • 6/9

मोना सिंह की वेब सीरीज 'काला पानी' काफी जबरदस्त है. अच्छा रिस्पॉन्स इस सीरीज को मिल रहा है. जैसे एक जानलेवा बीमारी पूरे अआइलैंड को निगल लेती है, इसपर यह आधारित है. 

Advertisement
  • 7/9

सोनी लिव पर 'स्कैम 2003' के सारे एपिसोड आ चुके हैं. इसे भी आप देख सकते हैं.

  • 8/9

करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन लेकर हाजिर हो चुके हैं. इस बार सनी और बॉबी देओल मेहमान बनकर इनके शो पर आए थे. दीपिका और रणवीर से ज्यादा इनके एपिसोड की चर्चा हुई. दोनों काफी रियल दिखे. इमोशनल भी हुए. इसे भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 

  • 9/9

विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल की फिल्म 'लव हॉस्टल' भी जी5 पर देखी जा सकती है. बॉबी विलेन के रोल में काफी दमदार दिख रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म को रिलीज हुए कई महीने हो चुके हैं, पर वन टाइम वॉच आप इसे अब भी कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement