बॉलीवुड में हर त्योहार की अपनी एहमियत है. जहां मेकर्स अपनी फिल्मों को त्योहारों के दिन रिलीज करने की होड़ में रहते हैं वहीं निर्देशक त्योहारों के इर्द-गिर्द अपनी कहानियों को बुनते भी आए हैं. दिवाली और होली साल के सबसे बड़े त्योहार हैं और ऐसे में कई फिल्मों फिल्मों में इन्हें दिखाया गया है. होली का मजा अपने आप में अलग है और यही वो त्योहार है, जिसे देखने में फैंस को और शूट करने में एक्टर्स को खूब मजा आता है. ऐसे में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके होली सीक्वेंस इतने फेमस हुए कि आइकॉनिक माने जाने लगे. आज हम आपको ऐसे ही सीन्स के बारे में बता रहे हैं.
डर - शाहरुख खान ने हमेशा से ही निगेटिव रोल्स में कमाल करके दिखाया है. फिल्म डर में वह राहुल मल्होत्रा के किरदार में नजर आए थे और उनका काम बेहद पसंद किया गया था. डर का होली सीन कमाल का था. इस सीन में राहुल, किरण (जूही चावला) से अपने प्यार या कहें पागलपन का इजहार करता है. उनका डायलॉग- आई लव यू कककक...किरण आज भी दर्शकों के मन में बसा है.
ये जवानी है दीवानी - रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये जवानी है दीवानी ने दर्शकों से खूब प्यार पाया है. मजेदार ट्रिप्स से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग और रोमांस से मिलकर बनी इस फिल्म का होली सॉन्ग बलम पिचकारी सभी का फेवरेट है. इसे हर होली पार्टी में सुना जा सकता है.
बागबान - अमिताभ बच्चन का होली के गानों से पुराना नाता रहा है. उनकी बढ़िया से बढ़िया फिल्मों में होली सॉन्ग्स तो होते ही हैं, साथ ही बच्चन अपनी आवाज में गाना गाएं और दर्शकों को पसंद ना आए ऐसा तो ही नहीं सकता. फिल्म बागबान का होली खेले रघुबीरा सॉन्ग भी कुछ ऐसा ही था.
शोले - बोला था न अमिताभ बच्चन का होली के गानों से पुराना नाता रहा है. शोले के होली सीन को कभी कोई नहीं भूल सकता. गब्बर का कब है होली डायलॉग, वीरू और बसंती का मतवाला डांस और ठाकुर के कटे हाथों का सच, इस फिल्म में होली सीक्वेंस ड्रामा से भरा हुआ था और अभी तक के सबसे यादगार सीन्स में से एक बना हुआ.
सिलसिला - अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म जिसमें होली का गाना देखने को मिला जो आगे चलकर आइकॉनिक बना. अमिताभ बच्चन के गाने रंग बरसे का होली से गहरा नाता है. यह गाना होली के त्योहार से ऐसा जुड़ा है कि इसके बिना होली को सोचना ही मुश्किल है.
कटी पतंग - राजेश खन्ना और आशा पारेख की फिल्म कटी पतंग का गाना आज ना छोड़ेंगे, बॉलीवुड के आइकॉनिक होली सॉन्ग्स में से है. इस गाने में राजेश का किरदार आशा के विधवा किरदार को होली खेलने के लिए लाता है. यह सीन्स दर्शकों के लिए यादगार बन गए थे.
पद्मावत - संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में कई बढ़िया सीक्वेंस देखने को मिले थे. इन्हीं में से एक था होली का सीन और उसका गाना होली. इस गाने में जहां पद्मावत और रतन का रोमांस चल रहा था वही खिलजी अपनी चाल को पलटने की तैयारी करता है. इस ट्विस्ट से भरे सीक्वेंस को दर्शकों को खूब पसंद किया था.
जॉली एलएलबी 2 - एक और होली सॉन्ग जो फिल्म में बड़ा ट्विस्ट लाया और फेमस हो गया. जॉली एलएलबी 2 के गाने गो पागल के दौरान सयानी गुप्ता के किरदार को जॉली के धोखे का पता चलता है और गाने के अंत में वो उसका भांडा फोड़ करती है. इसी के बाद जॉली की आंखें खुलती है. यह सीन दर्शकों को काफी पसंद आया था.
सौदागर - अपने समय की हिट फिल्मों में से एक रही सौदागर में भी होली का अपना महत्व था. इस फिल्म में होली का मतलब था दिलीप कुमार और राज कुमार के किरदारों के बीच चली आ रही 14 साल की दुश्मनी का अंत. दोनों की दोस्ती और केमिस्ट्री के चलते यह सीन फेमस हुआ था.
वक्त - प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म वक्त भले ही किसी को याद हो ना हो, लेकिन इसका गाना Do Me A Favour Lets Play Holi सभी को याद है. इस सेंसुअल गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये बेहद फेमस हुआ था.