बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की हालिया रिलीज फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के बाद उन्हें फैंस की ओर से गुडीज और फूलों के गुलदस्ते मिले. उन्होंने फैंस द्वारा मिले इन तोहफे के साथ उनका शुक्रिया करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की है. इन फोटोज में जहां परिणीति चोपड़ा नजर आ रही हें, वहीं उनके चारों ओर बलून्स, गिफ्ट्स और फूल ही फूल दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा है वो है परिणीति का घर.
परिणीति ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें वे जमीन पर बैठी हंसती देखी जा सकती हैं. वे घर के कपड़ों में कंफर्म के साथ फैंस द्वारा मिले प्यार को एंजॉय कर रही हैं. उनकी इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये परिणीति का लिविंग रूम है. कमरे के एक तरफ ग्लास विंडो है जहां से समंदर के खुबसूरत व्यू का लुत्फ उठा सकते हैं.
परिणीति चोपड़ा के घर को शबनम गुप्ता ने डिजाइन किया है. शबनम ने कंगना रनौत के घर को भी डिजाइन किया है. परिणीति का घर ऑल-व्हाइट वॉल्स का है. लेकिन इन सफेद दीवारों को डेकोरेटिव आइटम्स के पॉप कलर्स से कलरफुल टच मिलता है.
एक्ट्रेस के घर के साइड टेबल्स, ब्राइट ब्लू काउच, पैटर्न्ड रग, रेड एंड व्हाइट लैंप्स इन चीजों ने घर के ऑल-व्हाइट लुक को अपने कलरफुल टच से कंप्लीट लुक दिया है.
परिणीति के घर में छोटी सी लाइब्रेरी है. लाइब्रेरी में ब्लू सोफा और कॉफी टेबल है और साथ में हैंड-पेंटेड मोनोपली बोर्ड भी कमरे के लुक को और भी निखार दे रहा है. शबनम द्वारा परिणीति के घर की फोटोज पर लोगों ने भी उनके काम की तारीफ की थी.
लोगों ने शबनम के काम और परिणीति के लाइब्रेरी की सराहना करते हुए लिखा था- 'किताबों से लगाव रखने वाले के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है'. अन्य लोगों ने भी परिणीति के घर के इंटीरियर की काफी तारीफ की है.
एक्ट्रेस के घर में एक बड़ा सा ग्रीन टैरेस भी है. इसमें पौधों से बनी दीवार है. पूरी टैरेस छोटे-बड़े पौधों से सजी हुई है. नीचे फर्श के बजाय परिणीति के ग्रीन टैरेस में बेहद शानदार वॉकिंग पाथ डिजाइन किया गया है. रियल लुक देने के लिए टैरेस पर पत्थरों के बीच वुडेन पेवमेंट्स बनाए गए हैं.
परिणीति चोपड़ा के अन्य कमरों का लुक भी गजब का है. उनके एक कमरे में रियलिस्टिक टच दिया गया है. कमरे के चारों ओर ग्लास विंडोज हैं जहां से आसमान और समंदर का पूरा नजारा देखा जा सकता है. कमरे के बाहर बालकनी में पौधे हैं और कमरे के अंदर साइड्स पर पत्थरों से डेकोरेट किया गया है.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति के पास इस वक्त पाइपलाइन में दो और फिल्में हैं. वे अर्जुन कपूर के साथ संदीप और पिंकी फरार और साइना नेहवाल बायोपिक में नजर आने वाली हैं.
Photo: @parineetichopra_official / @shabnamguptainteriors_official