एक्ट्रेस पूजा भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90s का एक बड़ा चेहरा थीं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वे काफी सुर्खियों में रहीं. एक्ट्रेस अपने बेबाकीपन के लिए हमेशा से जानी जाती रही हैं और इस क्रम में कई दफा कई सारी कंट्रोवर्सीज भी खड़ी हुईं.
एक्ट्रेस का जन्म 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी रोचक बातें.
पूजा भट्ट हमेशा से अपने पापा की तरह ही ओपन माइंडेड रही हैं. एक्ट्रेस का नाम तब चर्चा में आया जब एक मैगजीन कवर पर पिता संग किसिंग सीन देते हुए वे नजर आईं. इसपर बहुत बवाल मचा. कई लोगों को ये बात उस दौर में हजम नहीं हुई.
पूजा भट्ट 90 के दौर में सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने अपने समय में कई सारे बोल्ड फोटोशूट भी कराए जो चर्चा में रहे.
पूजा भट्ट के 3 अफेयर, 1 शादी
पर्सनल लाइफ में भी पूजा भट्ट का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उनका नाम रणवीर शौरी, बॉबी देओल और फरदीन खान संग जुड़ा है. उन्होंने मनीष मखीजा से साल 2003 में शादी की थी. ये शादी 11 साल चली. 2014 में पूजा का तलाक हो गया.
17 साल की उम्र में शुरू किया करियर
पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया. वे अनुपम खेर की फिल्म डैडी में नजर आईं. इसके बाद साल 1991 में सड़क फिल्म में वे संजय दत्त के अपोजिट नजर आईं.
उन्होंने जुनून, सर, हम दोनों, चाहत, बॉर्डर, कभी ना कभी और जख्म जैसी फिल्मों में एक्टिंग की. मगर साल 2000 के बाद से उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग ना के बराबर कर दी. वे सनम तेरी कसम, एव्रीबडी सेज आइ एम फाइन और सड़क 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं.
फोटो क्रेडिट- @poojab1972