सेलेब्स की जिंदगी मे कब क्या हो जाए, ये बताना काफी मुश्किल होता है. फिल्मों में तो ट्वि्स्ट देखने को मिलते ही हैं, कलाकारों की निजी जिंदगी में कई नाटकीय मोड़ आते रहते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं पूनम पांडे.
पूनम पांडे ने हाल ही में शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगा दिया . एक FIR तक भी दर्ज हो गई. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिला. लेकिन अब फिर दोनों एक हो गए हैं
जी हां, जो पूनम पांडे कह रही थीं कि सैम से शादी कर उनकी जिंदगी खत्म हो गई, अब वे कह रही हैं कि वे सैम से काफी प्यार करती हैं. उन्होंने सैम संग अपने मतभेद सुलझा लिए हैं.
एक न्यूज पोर्टल को इंटरवयू के दौरान दोनों पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने बताया है कि वे अब फिर साथ आ गए हैं. इस बारे में पूनम कहती हैं- हम अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. काफी हद तक ठीक हो गया है. वहीं सैम तो दावा कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक हो चुका है.
विवाद को लेकर सैम मानते हैं कि बातों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया. वे कहते हैं- सबकुछ काफी खराब हो गया था. छोटी बात को काफी बड़ा कर दिखाया जा रहा था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
वहीं पूनम पांडे तो यहां तक कह रही हैं कि वे सैम से पागलों की तरह प्यार करती हैं. अब वे मानती हैं कि हर शादी मे विवाद होते हैं,लेकिन उन्हें सुलझाया जा सकता है. वे इस समय काफी खुश हैं.
मालूम हो कि ऐसी अटकलें थी कि पूनप पांडे बिग बॉस का हिस्सा हो सकती हैं और ये शादी वाला विवाद भी इसलिए खड़ा किया गया था. लेकिन पूनम ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे बिग बॉस में नहीं जाने वाली हैं.