Advertisement

बॉलीवुड

व्हीलचेयर पर बैठकर जाती दिखीं प्राची देसाई, एयरपोर्ट से फोटोज वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • 1/7

एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसम से' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई इन दिनों बड़े और छोटे दोनों ही पर्दों से दूर हैं. शनिवार को प्राची को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्हें व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट के अंदर जाते देखा गया. प्राची को ऐसे देखकर सभी हैरान रह गए थे. 

  • 2/7

प्राची देसाई की व्हीलचेयर पर बैठी फोटोज को देखकर हलचल मच गई है और फैनपेजेज पर उनकी यह फोटोज वायरल हो रही हैं. असल में प्राची के व्हीलचेयर पर बैठने का कारण था, उनके पैर में लगी चोट. प्राची को चोट की वजह से चलने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने व्हीलचेयर का सहारा लिया.

  • 3/7

एयरपोर्ट पर प्राची देसाई ब्लैक ऑउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहनी थी और उनके पैर में चढ़े कास्ट का कलर भी ब्लैक ही था. इसके अलावा उन्होंने एक छोटा-सा हैंडबैग लिया हुआ था. एक्ट्रेस ने पैपराजी को देख हाथ हिलाया और पोज भी किया.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि पिछली बार फिल्म रॉक ऑन 2 में साक्षी के किरदार में देखा गया था. साल 2017 में उनकी कार्बन नाम से एक शॉर्ट फिल्म भी आई थी. इसके अलावा वह कोशा नाम की एक फिल्म में 2021 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. 

  • 5/7

हाल ही में प्राची देसाई ने अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान किया है. इस फिल्म का नाम साइलेंस है और यह जी 5 पर आएगी. फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपाई, अर्जुन माथुर, साहिल वैद, बरखा सिंह संग अन्य एक्टर्स नजर आएंगे. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अबन भरुचा देओहंस करने वाले हैं. 

  • 6/7

बता दें कि प्राची देसाई को टीवी सीरियल कसम से से पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्होंने कसौटी जिंदगी की और नागिन में काम किया था. साथ ही प्राची, झलक दिखला जा, CID और द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
  • 7/7

फोटोज- योगेन शाह 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement