बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्टिविज्म के लिए भी जानी जाती हैं. दीया बढ़िया फिल्मों में तो काम कर ही चुकी हैं, साथ ही वह फैंस को पर्यावरण के बारे में जागरूक भी करती हैं. इन दिनों दीया मिर्जा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं.
शुक्रवार को दीया मिर्जा को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. ऐसे में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. दीया कम्फर्टेबल कपड़ों में अपने डॉक्टर के क्लिनिक पहुंची थीं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था.
दीया मिर्जा ने स्टॉर्मी ग्रे कलर का एम्ब्रॉएडरी वाला कुर्ता और ब्लैक लेगिंग पहनी थीं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट फेस मास्क लगाया था. वेवी हेयरस्टाइल में दीया काफी खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि सभी का ध्यान उनके बेबी बंप पर था.
बता दें कि दीया मिर्जा ने फरवरी में एक प्राइवेट सेरेमनी में बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी कर ली थी. यह शादी उनके परिवार और करीबियों के बीच उनके बांद्रा स्थित Bell Air Apartments वाले घर में हुई थी.
इस शादी के खूब चर्चे हुए थे. इसका कारण था दीया की शादी की रस्मों का पंडिताइन द्वारा पूरा करवाना. साथ ही कन्यादान और विदाई जैसी रस्मों का इस शादी में ना होना. दीया ने इन रस्मों को अपनी शादी से हटाकर सभी को बड़ी सीख दी थी.
इस महीने की शुरुआत में दीया, पति वैभव रेखी और उनकी बेटी के साथ मालदीव में हनीमून के लिए गई थीं. वहां दीया ने ऐलान किया था कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. दीया ने अपने बेबी बम्प की पहली झलक तभी दी थी.
फोटोज: योगेन शाह