बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने सेकेंड बेबी को जन्म देंगी. फर्स्ट प्रेग्नेंसी की तरह नेहा अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी में भी अपने स्टाइल और चार्म से चर्चा में बनी रहती हैं.
नेहा धूपिया ने जब से अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश लुक्स से करोड़ों महिलाओं को एक फैशन आइकॉन बनकर इंस्पायर कर रही हैं.
नेहा ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. फोटोज में नेहा एक रूम में हाथ में फोन पकड़े हुए नजर आ रही हैं. नेहा ने अपनी फोटोज के साथ एक इंटरेस्टिंग कैप्शन भी लिखा है.
नेहा ने कैप्शन में लिखा, "हेलो रूम सर्विस, क्या मुझे मिल सकता है... "इसके साथ नेहा ने खाने की कई सारी इमोजी भी लगाई हैं. नेहा की इस पोस्ट पर सबा पटौदी ने भी रिएक्ट किया है. सबा ने लिखा, "तुम एक डिश हो. लव एंड हग्स."
फोटोज में नेहा प्लंजिंग नेकलाइन की न्यूड पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. न्यूड ड्रेस पर नेहा प्रिंटेड श्रग पहने हुए दिखाई दे रही हैं. फोटोज में नेहा अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
नेहा अपने प्रेग्नेंसी लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. खास बात यह है कि नेहा का लुक सिंपल होने के साथ काफी क्लासी भी है. खुले बाल और न्यूड मेकअप में नेहा गॉर्जियस लग रही हैं.
नेहा धूपिया अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की फोटोज और जानकारियां लगातार ऑनलाइन पोस्ट करती रहती हैं. नेहा हमेशा अपने परिवार के साथ देखी जाती हैं.
तीन साल पहले नेहा और अंगद ने शादी की थी. नवंबर 2018 में उन्हें बेबी गर्ल हुई थी, जिसका नाम है मेहर. नेहा अब अपने दूसरे बेबी को जन्म देंगी. प्रेग्नेंसी में भी नेहा खुद को काफी एक्टिव रखे हुए हैं.
फोटो क्रेडिट- @nehadhupia