Advertisement

बॉलीवुड

लाखों में है प्रियंका चोपड़ा के इस बेल्ट की कीमत, जानें क्यों है खास

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • 1/8

हाल ही में आयोज‍ित बिलबोर्ड म्यूज‍िक अवॉर्ड्स 2021 में प्र‍ियंका चोपड़ा और निक जोनस ने प्रोग्राम को साथ मिलकर होस्ट और प्रेजेंट किया. इस खास अवॉर्ड शो के लिए प्र‍ियंका ने स्पेशल आउटफ‍िट पहनी थी. उनका यह ड्रेस काफी पसंद किया गया. 

  • 2/8

प्र‍ियंका का यह आउटफ‍िट इसल‍िए भी स्पेशल था क्योंकि इस श‍ियर कस्टम मेड आउटफ‍िट में गोल्ड-मेटल बेल्ट अटैच्ड था. बेयॉन्से, जेनिफर लोपेज, नाओमी कैंपबेल ने भी Dolce & Gabbana ब्रांड के इस मेटैलिक बेल्ट के कस्टमाइज्ड वर्जन्स को कई खास मौकों पर पहना है.आइए जानें इस मेटैलिक बेल्ट की कीमत. 

  • 3/8

सबसे पहले प्र‍ियंका की बात करें तो उन्होंने थाई-स्ल‍िट आउटफ‍िट के साथ इस मैटेलिक गोल्ड बेल्ट को मैच किया था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्टेल‍िटोज और बुलगारी की जूलरी पहनी थी. वे इस ड्रेस में ग्लैमर के साथ-साथ क्लासी लुक दे रही थीं. 

Advertisement
  • 4/8

2007 में ब्र‍िट‍िश मॉडल नाओमी कैंपबेल को अपनी नौकरानी पर फोन फेंकने के आरोप में पांच दिन कम्युनिटी सर्व‍िस की सजा सुनाई गई थी. ऐसे ही एक कम्युनिटी सर्व‍िस पर नाओमी ने Dolce & Gabbana की स्फैगटी-स्ट्रैप स‍िल्वर सेक्व‍िन ड्रेस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने मेटैलिक कोर्सेट बेल्ट पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने डायमंड जूलरी और सिल्वर स्टेल‍िटोज कैरी किया था. 

  • 5/8

अमेर‍िकन सिंगर बेयॉन्से ने साल 2007 में आयोज‍ित  BET अवॉर्ड सेरेमनी में Dolce & Gabbana की सिल्वर गाउन पहनी थी. इस श‍िमरी गाउन के साथ उन्होंने सिल्वर मेटल कोर्सेट बेल्ट भी पेयर किया था जो कि परफेक्ट मैच लग रहा था. 

  • 6/8

एक फैशन मैगजीन के 2007 इशू के कवर पर अमेर‍िकन सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी कोर्सेट बेल्ट को अपने आउटफ‍िट के साथ फ्लॉन्ट किया था. उन्होंने Calvin Klein  का टैंक टॉप विद ब्लैक लेदर लेग‍िंग्स के साथ Dolce & Gabbana का आइकॉन‍िक बेल्ट पेयर किया था.  उनका यह चिक लुक काफी पसंद किया गया था. 

Advertisement
  • 7/8

अब आते हैं इस मेटैलिक कोर्सेट बेल्ट की कीमत पर. Dolce & Gabbana का यह कोर्सेट बेल्ट 12,999 यूएस डॉलर्स का है जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 9 लाख 47 हजार और 659 रुपये है.
 

  • 8/8

कहना गलत नहीं होगा कि लाखों की इस बेल्ट ने सभी सेलेब्स समेत प्र‍ियंका की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. 

Photos: @priyankachoprajonas_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement