एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. काम की व्यस्तता के बीच जब भी प्रियंका को समय मिलता है वो अपना मूड प्रेश करने के लिए आउटिंग करती हैं. कभी वे अपने हसबेंड निक संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं तो कभी अपने खास दोस्तों संग.
प्रियंका मौजूदा समय में लॉस एंजिल्स में हैं. इस बार का वीकेंड प्रियंका के लिए शानदार रहा. उन्होंने अपने खास दोस्तों और पेट डॉग्स संग आउटिंग की. इस दौरान की कई सारी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटोज में वे सनडे एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान बस थोड़ी-बहुत मौज मस्ती की. उन्होंने अपने खास दोस्तों संग सुकून से टाइमपास किया और अपनी मन-पसंद का खाना खाया. उनके साथ इस दौरान उनके पेट डॉग्स भी थे जिन्हें वे शहर की सैर कराती नजर आईं.
तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी गर्लगैंग के साथ हैं. उनके साथ डॉग्स डायना, गीनो और पांडा भी हैं. एक्ट्रेस इस दौरान पिंक आउटफिट में हैं. उन्होंने पिंक कलर की लूज ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने कैप भी लगाई हुई है और गॉगल्स कैरी किए हैं.
एक कैजुअल आउटिंग के लिए उनका लुक एकदम परफेक्ट नजर आ रहा है. तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- 'गर्ल्स और पप्स के साथ एक शानदार और सुकून देने वाला रविवार.'
बता दें कि हाल ही में प्रियंका और निक ने ने सरोगेसी जरिए एक बेटी का स्वागत किया है. प्रियंका ने इस बात की खुशी भी जाहिर की. निक जोनस को दरअसल बच्चों से बहुत प्यार है. निक तो एक पुराने इंटरव्यू में ये भी कहते नजर आए थे कि वे बहुत सारे बच्चे चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के पास कुछ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. वे 'टेक्स्ट फॉर यू' मूवी में नजर आएंगी. इसके अलावा वे फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' का भी हिस्सा हैं जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी होंगी.
फोटो क्रेडिट- @priyankachopra