प्रियंका... प्रियंका... प्रियंका... इस वक्त हर ओर प्रियंका चोपड़ा के नाम की चर्चा हो रही है. वैसे तो प्रियंका हर दिन ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में होती हैं. पर आज छाये रहने की एक खास वजह है.
असल में प्रियंका ने हाल ही में अपने नये बिजनेस की शुरूआत की है. रेस्टोरेंट के बाद उन्होंने होमवेयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिनकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
देसी गर्ल की नई कंपनी का नाम सोना होम है, जिसमें बिकने वाले सामान की कीमत जानकर लोगों का सिर चकरा गया है. होमवेयर ब्रांड में बिकने वाले कप की 5 हजार रुपये के हैं. शायद कांच के कप में चांदी लगी हो, इसलिये इतनी कीमत है.
कप छोड़ो प्रियंका चोपड़ा प्लेट भी 500 या 1 हजार की नहीं, बल्कि 6 हजार की बेच रही हैं. मतलब इतने में तो हम लोकल मार्केट से दो डिनर सेट ले आएंगे. वैसे प्लेट की खासियत बतायेगा कोई.
अरे अभी रुकिये. बस इतने में कहां बात खत्म होने वाली है. अगर अगर प्रियंका के होमवेयर ब्रांड में टेबल कवर जैसी सस्ती चीज लेने की सोच रहे हैं, तो 30 हजार रुपये खर्च करने के लिये रेडी रहिये.
देसी गर्ल ने अपने होमवेयर ब्रांड के बारे में तो बता दिया, लेकिन उनकी कीमत जानते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. हर कोई सवाल कर रहा है कि आखिर कोई छोटी-छोटी चीज को इतना महंगा कैसे बेच सकता है.
अब प्रियंका के इन होमवेयर प्रोडक्ट में क्या क्वलिटी है और क्या नहीं. इस बारे में तभी कुछ कहा जा सकता है. जब हम इस्तेमाल करें. इससे पहले कुछ भी कहना थोड़ा जल्दी होगा. बाकी अगर कुछ लेने का प्लान है, तो कमेंट में बताइये.
Photo Credit: Sonahomenyc & Priyanka Chopra