Advertisement

बॉलीवुड

रेड आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/8

प्र‍ियंका चोपड़ा का फैशन सेंस फैंस के बीच चर्चा में रहता है. अब रेड बॉडीफ‍िट आउटफ‍िट में उनका लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, प्र‍ियंका ने अपने पति न‍िक जोनस के म्यूज‍िक एल्बम 'स्पेसमैन' के प्रमोशन के लिए ऐसा किया है. इनमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है. 
 

  • 2/8

तस्वीरों में प्र‍ियंका चोपड़ा कंधे से लेकर पांव तक रेड वेलवेट ड्रेस में नजर आ रही हैं. प्र‍ियंका के हर पोज में जबरदस्त कॉन्फिडेंस देखा जा सकता है. 
 

  • 3/8

इनके अलावा प्र‍ियंका ने न‍िक जोनस के स्पेसमैन एल्बम की कुछ अन्य तस्वीरें भी साझा की है. इनमें न‍िक स्पेससूट पहने पुतले से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. प्र‍ियंका ने भी स्पेसमैन के साथ अपनी एक मजेदार फोटो शेयर की है. 

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'बधाई हो निक...मुझे पता है कि ये तुम्हारे लिए कितना निजी है और तुम जिस तरह से अपना प्यार मुझपर दिखाते हो उसकी मैं आभारी हूं. ये एल्बम कला का एक उदाहरण है...और उनमें से अध‍िकांश... A BANGER! I Love You'. 

  • 5/8

प्र‍ियंका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी स्पेसमैन फोटोशूट का कोलाज शेयर किया है. एक्ट्रेस रेड आउटफ‍िट में शानदार पोज देते बेहद गॉर्ज‍ियस नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना क्लोजअप भी साझा किया है. 

  • 6/8

मालूम हो कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग के बारे में बातें कीं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.   
 

Advertisement
  • 7/8

ओपरा संग प्रियंका के इंटरव्यू का इंट्रोडक्ट्री वीडियो सामने आया है. इस दौरान प्रियंका और ओपरा हंसी-मजाक की बातें करती नजर आ रही हैं. इस दौरान जब ओपरा, प्रियंका से पूछती हैं कि फैमिली प्लानिंग के बारे में उनका क्या ख्याल है तो प्रियंका सोच में पड़ जाती हैं. 

  • 8/8

ओपरा पूछती हैं कि- आप और निक एक दिन परिवार बनाने जा रहे हैं? इस दौरान प्रियंका क्या जवाब देती हैं ये तो वीडियो में नहीं दिखाया गया है मगर एक्ट्रेस इस सवाल पर सोच में पड़ती नजर आ रही हैं. ओपरा संग प्रियंका के इस मोस्ट अवेटेड वीडियो को 20 मार्च के दिन डिसकवरी प्लस पर रिलीज किया जाएगा.  
 

Advertisement
Advertisement