14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है. और ये पूरा वीक प्यार में डूबने जैसा होने वाला है. 8 फरवरी को प्रपोज डे, जिसमें हर कोई अपने प्यार का इजहार स्पेशल स्टाइल में कर सकता है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी लेडीलव को प्यार का इजहार कुछ रोमांटिक और स्पेशल अंदाज में किया हुआ है. कुछ की तो लव स्टोरी ही ऐसी रही है, जिनके बारे में जानकर शायद आप हैरान हो जाएं. आइए जानते हैं...
साल 2007 में अभिषेक-ऐश्वर्या ने जब शादी करने का ऐलान किया तो हर कोई शॉक्ड रह गया था. दोनों की मुलाकात 'गुरु' के सेट पर हुई थी. न्यूयॉर्क में दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे, जहां अभिषेक ने होटल की बालकनी में ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया.
शाहरुख खान और गौरी खान एक-दूसरे को कॉलेज टाइम में डेट कर रहे थे. अचानक एक दिन गौरी मुंबई चली गईं. शाहरुख ढूंढते हुए गौरी को मुंबई आए. एक बीच से दूसरे बीच वो भटक रहे ते कि एक दिन उन्हें गौरी मिली. बिना देर किए शाहरुख ने गौरी को शादी के लिए वहीं प्रपोज कर दिया था.
आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के वर्सेटाइल्स एक्टर्स में शुमार हैं. इन्होंने अपने बचपन के प्यार से शादी की. साल 2002 में आयुष्मान बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उन्होंने ताहिरा कश्यप को रात के 1:48 बजे फोन करके प्रपोज किया. और अपने दिल की बात कह डाली.
अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ की मुलाकात करीना से हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हुआ. सैफ और करीना पेरिस ट्रिप पर गए थे, तब उन्होंने वहां एक्ट्रेस को प्रपोज किया, लेकिन करीना कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं थीं. सैफ ने हार नहीं मानी. कुछ महीनों बाद फिर से सैफ ने पेरिस ट्रिप पर जाकर करीना को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. बता दें कि सैफ ने प्रपोजल के लिए वही जगह चुनी थी जो उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने शर्मिला टैगोर को प्रपोज करने के लिए चुनी थी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पहली मुलाकात साल 2017 में हुई थी. एक साल बाद निक ने प्रियंका को ग्रीस में एक्ट्रेस के बर्थडे वाले दिन शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी जोनस रखा है.
सोनम कपूर और आनंद अहूजा कई सालों तक डेट करते रहे. फिर एक दिन आनंद ने सोनम को उनकी फेवरेट जगह लंदन ऑक्सफोर्ड लाइब्रेरी में रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. आनंद ने अपने दिल की बात एक लेटर में लिखी. जो सोनम को कुछ खास पसंद नहीं आई. फिर न्यूयॉर्क ट्रिप पर आनंद ने दोबारा से सोनम को प्रपोज किया.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लव स्टोरी भी काफी इंट्रस्टिंग है. दोनों यूरोप ट्रिप पर थे जब कुणाल ने सोहा के लिए सरप्राइज प्लान किया. जब वे पेरिस पहुंचे तब कुणाल ने अंगूठी के साथ सोहा को प्रपोज किया.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर थाइलैंड ट्रिप पर गए थे, जब एक्टर ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया. न्यू ईयर का मौका था. करण ने अपने दिल की बात इस दिन कहनी सही समझी. मौका भी खुशी का था.