भारत में इन दिनों एक ही चीज पर चर्चा हो रही है और वो है सरकार का नया कृषि बिल और किसानों का उसपर विरोध. हरियाणा, पंजाब और देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान इस बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में देश की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और खासकर पंजाब इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखा रहा हैं. आइये आपको बताएं किन स्टार्स ने किया किसानों को सपोर्ट.
प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका को हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बात करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने किसानों को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया कि वह हमारे खाने के सिपाही हैं. उनके डर को कम करने की जरूरत है. उनकी उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है. एक लोकतंत्र के रूप में हमें इस मुश्किल को जल्द सुलझाना चाहिए.
एमी विर्क: पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने किसानों के समर्थन में कहा था कि अगर लोग अपने आप से, इंसानियत से प्यार करते हैं तो उन्हें किसानों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग अपने एक ट्वीट से भी समर्थन दिखा सकते हैं, सभी को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है.
सोनम कपूर: किसान आंदोलन की फोटोज शेयर करते हुए सोनम कपूर ने Daniel Webster की कही बात को दोहराया था. उन्होंने लिखा था- ''जब जुताई शुरू होती है तो दूसरे आर्ट्स भी उसके पीछे चलते हैं. इसलिए किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं.''
सोनू सूद: जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद का कहना है कि किसान हैं तो हम हैं. सोनू अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं. वह ट्वीट करके देशवासियों को बता रहे हैं कि किसानों की वजह से ही हम खाना खा पाते हैं.
दिलजीत दोसांझ: पंजाब और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुके एक्टर दिलजीत दोसांझ शुरुआत से किसानों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने ना सिर्फ कंगना रनौत संग इस मुद्दे पर ट्विटर वॉर की है, बल्कि किसानों को 1 करोड़ रुपये दान किये. साथ ही दिलजीत ने किसानों के बीच जाकर उनका हौसला भी बढ़ाया है.
गिप्पी ग्रेवाल: पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. गिप्पी खुलकर अपना पक्ष रख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि पंजाब में कई बड़े स्टार्स ने शूटिंग की है और उनका खुलकर स्वागत किया गया तो फिर अब इस मामले पर सेलेब्स चुप क्यों हैं.
तापसी पन्नू: तापसी बॉलीवुड के उन चुनिन्दा सेलेब्स में से हैं, जो किसी भी मामले पर अपनी आवाज उठाने में पीछे नहीं हटती हैं. तापसी किसानों का समर्थन तो कर ही रही हैं, लेकिन साथ ही सवाल उठाने वालों को जवाब भी दे रही हैं. उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के ट्वीट पर उन्हें कहा था कि समर्थन करने वालों को बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के साथ ना आंके.
रितेश देशमुख: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने जनता को याद दिलाया था कि खाने को मिलने वाला भोजन इंसान को किसान की वजह से मिलता है. उन्होंने ट्वीट किया था- ''अगर आपने आज खाना खाया तो एक किसान को शुक्रिया कहिये. मैं मेरे देश के किसानों के साथ खड़ा हूं.''
जसबीर जस्सी: जसबीर जस्सी किसानों के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस के किसानों के खिलाफ उठाए कदमों की निंदा की थी. साथ ही कंगना रनौत को भी ज्ञान बांटा था. जस्सी का भी कहना यही है कि इस देश के किसान नहीं तो यह देश नहीं.
गुरदास मान: पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने सभी की भलाई की दुआ मांगते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'किसान है तो हिंदुस्तान है. सबका भला हो.'
खेसारी लाल यादव: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत को फटकार लगाते हुए किसानों को अपना समर्थन दिखाया था. उन्होंने कहा था कि उनका सपोर्ट किसानों के साथ है.
हनी सिंह: हनी सिंह ने किसानों के लिए दुआ मांगी थी. हनी ने समर्थन दिखाते हुए लिखा था कि मेरी दुआएं मेरे किसान भाइयों के साथ है. भगवान उनका भला करे. यह बात हनी ने किसानों पर लाठी चार्ज और वाटर कैनन चलने के बाद कही थी.
चित्रांगदा सिंह: चित्रांगदा सिंह ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी सुरक्षा जरूरी है. ये बात मतलबी जरूर लगेगी लेकिन यह हमारी खुद की भलाई के लिए है. वो मेहनत करके, खून-पसीना बहाकर हमारा ही पेट भरते हैं.
इन सभी के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता, सिंगर विशाल डडलानी, एक्ट्रेस हिमांशी खुराना, क्रिकेटर हरभजन सिंह और अन्य भी किसानों के टी सामने आए हैं. पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े-छोटे स्टार्स दिन रात अपना सपोर्ट किसानों को दे रहे हैं.