साल 2008 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म फैशन को रिलीज हुए आज 12 साल हो चुके हैं. निर्देशक मधुर भंडारकर और बाकी तमाम सितारों ने फिल्म से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फिल्म को तमाम अवॉर्ड मिले थे लेकिन इससे जुड़ी ऐसी तमाम बातें हैं जो तमाम दर्शक नहीं जानते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म फैशन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां.
फिल्म में कंगना रनौत के काम की काफी सराहना हुई थी और उन्हें इसके लिए अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में कंगना का किरदार एक वास्तविक मॉडल से इंस्पायर था. जी हां, कंगना का किरदार गीतांजली नागपाल नाम की एक मॉडल से प्रेरित था जो कि मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित थी और दिल्ली की लड़कों पर भीख मांगती पाई गई थी.
रैम्प वॉक के दौरान कंगना का टॉप नीचे गिर जाने वाला भी वास्तविक घटना से प्रेरित था. मुंबई के लैक्मे फैशन वीक में मॉडल करोल ग्रैसियास के साथ वास्तविकता में ऐसा हुआ था और ये घटना काफी ज्यादा चर्चा में रही थी.
क्या आपको पता है कि प्रियंका चोपड़ा के कहने पर मधुर भंडारकर ने फिल्म की स्क्रिप्ट दोबारा लिखी थी. दरअसल वो फिल्म की कहानी को उसी जगह पर खत्म करना चाहते थे जिसमें मेघना माथुर (प्रियंका चोपड़ा) प्रेग्नेंट होती हैं. हालांकि प्रियंका ने कहा कि ऐसा करने से उनके फैन्स में गलत इंप्रेशन जाएगा.
फिल्म में जो रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया था वो असल में सलमान खान के भाई अरबाज खान को ऑफर हुआ था, लेकिन क्योंकि वो एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ पहले ही एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके थे इसलिए ये रोल सिद्धार्थ को मिला.
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का किरदार भी वास्तविक मॉडल से प्रेरित है. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि उनका किरदार मॉडल एलिसिया राउत से प्रेरित है.
फिल्म में ऐसे तमाम चेहरे हैं जो चिर परिचित मॉडल हैं. इन्हें साइड रोल या किसी छोटे-बड़े रोल्स के लिए साइन किया गया था.
फिल्म के एक सीन में खुद मधुर भंडारकर भी नजर आए हैं. ये एक पार्टी का सीन है जिसमें लोग कहते हैं कि दिग्गज फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी इस पार्टी में मौजूद हैं.
इस फिल्म की रिलीज ब्लॉकबस्टर हिट रही गोलमाल के सीक्वल के साथ की गई थी. इसे दीवाली ईव पर रिलीज किया गया था और कहीं न कहीं फैशन गोलमाल रिटर्न्स पर भारी पड़ गई थी.
[Image Source : Instagram ]