Advertisement

बॉलीवुड

मालदीव में दिखा रकुल प्रीत सिंह का ग्लैमर, Photos कर गईं ट्रेंड

aajtak.in
  • 22 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इस समय फिल्मी करियर दूर मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वे परिवार संग काफी एन्जॉय करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

  • 2/7

रकुल का ग्लैमरस अंदाज तो हमेशा ही चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार उनका फैशन सैंस सभी को इंप्रेस कर गया है. बिकनी से लेकर खूबसूरत टॉप पहनने तक, रकुल हर लुक में शानदार लगी हैं.

  • 3/7

अब रकुल की तरफ से एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. फोटो में रकुल बीच पर बैठीं धूप के मजे ले रही हैं. उन्होंने कलरफुल स्ट्राइप्स वाला टॉप पहन रखा है.

Advertisement
  • 4/7

रकुल की एक बिकनी फोटो भी ट्रेंड कर गई है. ऑरेंज बिकनी में रकुल का अंदाज तो काफी कूल लग ही रहा है, उनकी फिटनेस भी देखते बन रही है. जिम में की गई उनकी मेहनत इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.

  • 5/7

वैसे जिस होटल में इस समय रकुल रुकी हुई हैं,वो भी खबरों में बना हुआ है. रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं. उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं. सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं. पार्टी करने के लिए पांच बार भी बनाए गए हैं.
 

  • 6/7

वेबसाइट के मुताबिक LUXSouth Ari Atoll में एक दिन के 40 हजार से लेकर 60 हजार तक अदा करने पड़ते हैं. अब क्योंकि यहां कई सारे विला हैं, ऐसे में जो भी गेस्ट यहां पर आता है उसे काफी प्राइवेट टाइम मिलता है.

(INSTAGRAM)
 

Advertisement
  • 7/7

रकुल प्रीत सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो कुछ समय पहले तक वे ड्रग्स केस में वे बुरी तरह फंसी नजर आ रही थीं. एनसीबी ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ की थी. एक्ट्रेस का फोन तक सीज कर लिया गया था. अब अभी के लिए एक्ट्रेस फिर अपने करियर पर जोर देने की कवायद में हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement