Advertisement

बॉलीवुड

जोधपुर में रणबीर-आलिया ने इस महंगे रिट्रीट का उठाया लुत्फ, एक रात का किराया इतने लाख

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/8

रणबीर कपूर ने मंगलवार को जोधपुर में आल‍िया भट्ट के साथ अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट किया था. इस खास मौके पर दोनों जोधपुर स्थ‍ित सुजान जवाई कैंप गए जहां उन्होंने प्रकृति के नजदीक रहकर कुछ प्राइवेट मोमेंट्स बिताए. झील किनारे सनसेट का लुत्फ उठाते, आल‍िया ने अपनी और रणवीर की फोटो शेयर कर एक्टर को बर्थडे विश किया था. 

  • 2/8

रणबीर और आल‍िया 26 सितंबर को जोधपुर पहुंचे थे. रणबीर ने अपने बर्थडे के लिए खास लोकेशन का चुनाव किया था. कपल ने एक रिट्रीट बुक किया है जिसकी एक दिन की कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा है. 

  • 3/8

कपल ने प्रकृति के करीब ऐसे लोकेशन को चुना जहां वाइल्ड लाइफ को करीब से देखा जा सकता है. यह कैंप स्थानीय परंपरा को नजदीक से देखने का मौका देती है. 

Advertisement
  • 4/8

इस रिट्रीट ऑफर के तहत टेंट और सुईट्स हैं जिसकी कीमत 70 हजार रुपये प्रति रात से लेकर 1.65 लाख रुपये तक है. 

  • 5/8

कैंपिंग से रणबीर और आल‍िया की कुछ इनसाइड फोटोज भी सामने आई हैं. दोनों झील किनारे मैट पर सनसेट का आनंद लेते दिखाई दिए. उनकी धुंधली तस्वीरों से भी रणबीर और आल‍िया के खुशनुमा पल का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

  • 6/8

रणबीर और आल‍िया ने कैंप के अंदर लोगों के साथ फोटो ख‍िंचवाई है जो कि सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इनमें आल‍िया व्हाइट शर्ट और ब्लू डेन‍िम्स पहनी नजर आईं, वहीं रणबीर कैंपिंग के लिए सूटेबल कपड़ों में दिखे. 
 

Advertisement
  • 7/8

रणबीर कपूर के बर्थडे पर उनकी फिल्म शमशेरा का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है. यह अगले साल 18 मार्च को रिलीज होगी. आल‍िया भट्ट के फिल्मों की कतार लंबी है. वे गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR, डार्ल‍िंग्स, ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इनकी रिलीज को लेकर अभी अनाउंसमेंट बाकी है. 

  • 8/8

मालूम हो रणबीर और आल‍िया के इस जोधपुर ट्र‍िप को लेकर कुछ और भी चर्चा है. रिपोर्ट्स हैं कि कपल जोधपुर में अपने वेड‍िंग वेन्यू देखने आया है. हालांक‍ि अभी तक इसपर किसी का कोई रिएक्शन नहीं आया है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement