Advertisement

बॉलीवुड

गब्बर-पान सिंह तोमर, ये हैं बॉलीवुड के 10 मशहूर डकैत, आने वाला है 'Shamshera'

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST
  • 1/13

रणबीर कपूर की बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज होने को तैयार है. पहली फिल्म है डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र और दूसरी है डायरेक्टर करण मल्होत्रा की शमशेरा. ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर और इसमें एक्टर का लुक उनकी दूसरी फिल्मों की तरह है. पर शमशेरा में रणबीर, डकैत बनकर अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, मटमैले कपड़े, हाथ में बंदूर, घोड़े पर सवार रणबीर का यह डकैत लुक काफी दिलचस्प है. 

  • 2/13

शमशेरा में रणबीर ने एक डकैत का रोल निभाया है जो व‍िलेन बने संजय दत्त के ख‍िलाफ अपने कबीले के साथ आंदोलन करते हैं. एक्टर का यह रोल कितना हिट होगा ये तो पता नहीं, पर उनके लुक को लोग पसंद कर रहे हैं. शमशेरा से पहले भी कई हिंदी फिल्मों में एक्टर्स ने डकैत का शानदार कैरेक्टर प्ले किया है. गब्बर सिंह, जीवा, अर्जुन यादव समेत कई किरदारों के नाम आज भी बहुत मशहूर हैं. आइए देखें बॉलीवुड के 10 मशहूर डकैतों को. 

  • 3/13

गब्बर सिंह, हिंदी स‍िनेमा का वो निगेट‍िव किरदार है जिसे आज भी लोग याद रखते हैं. अमजद खान ने फिल्म शोले में यह रोल निभाया था. खूंखार और निर्दय डकैत की भूम‍िका में अमजद खान कमाल कर गए थे.

Advertisement
  • 4/13

अम‍िताभ बच्चन ने फिल्म गंगा की सौगंध में जीवा नाम के डकैत का मशहूर रोल निभाया था. अमिताभ का डकैत लुक यूं तो उस वक्त की फिल्मों में डकैत के कॉमन लुक्स जैसा था, पर उनकी एक्ट‍िंग की गहराई ने जीवा को अमर कर दिया. 
 

  • 5/13

धर्मेंद्र को डकैत के किरदार में देखना एक अलग ही अनुभव था. 1974 में फिल्म पत्थर और पायल में काले कुर्ते, सफेद पायजामा, हाथ में बंदूक, कटोरी कट हेयरस्टाइल में धर्मेंद्र ने डकैत के लुक में अपने चाहने वालों को खूब इंप्रेस किया. उनके लुक के अलावा ठाकुर रंजीत सिंह के किरदार में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. 

  • 6/13

संजय दत्त ने फिल्म जय व‍िक्रांत में डकैत व‍िक्रांत की भूम‍िका निभाई थी. माथे पर काला टीका, मूंछे, लंबे बाल, चेहरे पर गुस्सा और तेज, कुछ ऐसे लुक में नजर आए थे संजय दत्त. व‍िक्रांत का यह रोल आज भी संजय की यादगार फिल्मों में ग‍िना जाता है. 

Advertisement
  • 7/13

एथलीट से डकैत बने पान सिंह तोमर की जिंदगी की असली कहानी को बयां करती फिल्म पान सिंह तोमर में दिवंगत एक्टर इरफान खान ने उनका किरदार निभाया था. इरफान ने पान सिंह के रोल को बड़ी ही सादगी और सहजता से पर्दे पर उतारा था. उनकी बोलती आंखों ने पान सिंह तोमर की भूम‍िका में कमाल कर दिया था. इरफान को आज भी डकैत बने पान सिंह तोमर के रोल के लिए याद किया जाता है. 

  • 8/13

1960 में फिल्म जिस देश में गंगा बहती है, में प्राण ने डकैत राका बनकर अपनी अम‍िट छाप छोड़ी. पद्म‍िनी के लिए उसकी तड़प और फांसी से मौत का डर, राका के मन में हमेशा था. राका हमेशा अपनी गर्दन छूता रहता था. उनका यह स्टाइल और अभ‍िनय ही था, जिसने प्राण को राका डकैत के कैरेक्टर में खूब शोहरत दिलाई. 
 

  • 9/13

फिल्म 'बैंड‍िट क्वीन' फूलन देवी के जीवन पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में एक्ट्रेस सीमा ब‍िस्वास ने फूलन देवी का ऐसा जबरदस्त रोल निभाया, क‍ि फूलन देवी का नाम आते ही सीमा ब‍िस्वास का चेहरा सामने आ जाता है. डकैत के गेटअप में सीमा ने फूलन देवी के कैरेक्टर को ईमानदारी से निभाया है. 

Advertisement
  • 10/13

सनी देओल ने अपने इंटेंस एक्सप्रेशन और दमदार आवाज से हीरो के रोल में कई शानदार फिल्में दी है. लेक‍िन 1987 में फिल्म डकैत में उन्होंने अर्जुन यादव नाम के डकैत की भूम‍िका में अपने एक्ट‍िंग टैलेंट का बेहतरीन उदाहरण दिया था. 

  • 11/13

1971 में एक्टर विनोद खन्ना ने भी डकैत के रोल से खूब नाम कमाया. मेरा गांव मेरा देश फिल्म में विनोद ने जब्बर सिंह के किरदार में अपने एक्ट‍िंग का दूसरा पहलू दिखाया. उन्होंने 1973 की फिल्म कच्चे धागे में भी डकैत ठाकुर लखन सिंह का जबरदस्त रोल प्ले किया था. 

  • 12/13

1961 की फिल्म गंगा जमुना में किंग ऑफ ट्रैजडी यानी दिलीप कुमार ने गंगाराम का उल्लेखनीय रोल निभाया था. उनके बॉडी लैंग्वेज से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक सब कुछ परफेक्ट था. दिलीप के प्रभावशाली अभ‍िनय को देख क‍िसी को भी गुस्सा आ सकता है और रोना भी. 
 

  • 13/13

फिल्म मदर इंड‍िया में सुनील दत्त ने ब‍िरजू नाम के डकैत का रोल अदा किया था. इस रोल में पहले एक्टर जगदीप को लिए जाने का प्लान था, पर बाद में सुनील दत्त की कास्ट‍िंग की गई. सुनील दत्त ने ब‍िरजू के रोल को पूरी ईमानदारी से निभाया था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement