Advertisement

बॉलीवुड

जंगल में घूमते दिखे दीपवीर, रणबीर-आलिया, सोशल मीडिया पर वायरल हैं फोटोज

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/12

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रणथंभौर नेशल पार्क ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. खास बात ये है कि काफी वक्त के बाद रणबीर-दीपिका और आलिया-रणवीर एक साथ नजर आए. मालूम हो कि एक वक्त पर दीपिका पादुकोण व रणबीर कपूर रिलेशनशिप में रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट और रणवीर सिंह फिल्म गली बॉय में साथ नजर आ चुके हैं.

  • 2/12

लंबे वक्त बात ये जोड़ियां रणथंभौर में एक साथ नजर आई. तस्वीरों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ओपेन जीप में सवार पार्क में घूमते नजर आए.

  • 3/12

दीपिका पादुकोण ग्रीन कलर की स्वेट शर्ट और लाइट ब्राउन कलर का मास्क लगाए इस जंगल सफारी का मजा लेती दिखीं. रणवीर सिंह के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
  • 4/12

रणवीर सिंह इस ट्रिप के दौरान पर्पल कलर की स्वेट शर्ट और चारकोल कलर की जैकेट पहने दिखाई दिए. उन्होंने राउंड शेप सनग्लासेज लगा रखे थे जो उन पर काफी कूल लग रहे थे.

  • 5/12

मालूम हो कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के परिवार संग ट्रिप पर रवाना होने के बाद उनकी शादी की खबरें आनी शुरू हो गई थीं, हालांकि ये सभी साथ में यहां इस नेशनल पार्क में घूमने आए थे जहां रणवीर-दीपिका की मुलाकात आलिया-रणबीर से हुई.

  • 6/12

रणवीर सिंह इस पूरी जंगल सफारी के दौरान अपनी यूनिक कैप से सबका ध्यान खींचते दिखाई दिए. उनकी ये रेड एंड ऑफ व्हाइट कलर की टोपी उनके इस लुक पर खूब जंच रही थी.

Advertisement
  • 7/12

मालूम हो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 83 में साथ काम करते नजर आएंगे. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इस बारे में मेकर्स ने कोई ठोस ऐलान अब तक नहीं किया है.

  • 8/12

फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते इसकी रिलीज डेट को अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया गया. अभी तक मेकर्स ने इस बारे में कोई अगली घोषणा नहीं की है.

  • 9/12

बात करें इस रणथंभौर ट्रिप की तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस ट्रिप पर रवाना हुए थे जिसमें उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भी घूमने गई थीं. आलिया, नीतू और शाहीन कुछ तस्वीरें पहले ही पोस्ट कर चुके हैं. और अब रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण के साथ आलिया और रणबीर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल है.

Advertisement
  • 10/12

बता दें कि ये सभी सितारे हाल ही में रणथंभौर ट्रिप से वापस मुंबई लौट आए हैं. हाल ही में सभी छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर नजर आए थे.

  • 11/12

दीपिका पादुकोण जहां ब्लैक आउटफिट में ब्लैक मास्क व ब्लैक सनग्लासेज के साथ नजर आईं, वहीं रणवीर सिंह सफेद रंग की स्वेटशर्ट और ब्लैक मास्क पहने नजर आए.

[Photo: Yogen Shah]

  • 12/12

रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर ग्रे टीशर्ट और कैप पहने दिखाई दिए और आलिया भट्ट ब्लैक आउटफिट में दिखाई पड़ीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

 

[Photo: Yogen Shah]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement