बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वे अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने इंस्टा पर वेकेशन की लवी-डवी फोटोज शेयर की हैं.
रणवीर और दीपिका शोरगुल से दूर उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. वे उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्पॉट किए गए. दोनों ने वहां पर फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
इंस्टा पर कपल ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का नजारा दिखाया है. सनसेट हो या सनराइज, रणवीर ने फोटोग्राफी का हुनर दिखाते हुए खूबसूरत सीनिक तस्वीरें क्लिक की हैं.
तस्वीरों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रोमांटिक होते नजर आए. प्रकृति के बीच अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहा ये कपल एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करता दिखा. रणवीर ने दीपिका की ये तस्वीरें क्लिक की हैं.
दीपवीर की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद रही हैं. तस्वीरों में दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. रणवीर ने बर्फीली पहाड़ियों की तस्वीरें क्लिक की हैं. रणवीर और दीपिका की कैंडिंड रोमांटिक फोटोज पर फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
रणवीर और दीपिका की ये तस्वीरें देख कौन कहेगा कि उनकी शादी को 3 साल हो गए हैं. कपल की केमिस्ट्री आज भी फ्रेश और स्पार्कलिंग लगती है. दोनों साथ में एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं.
रणवीर और दीपिका का प्यार बढ़ते सालों के साथ और भी गहरा हुआ है. कपल रिलेशनशिप गोल्स देता है. पिछला साल दीपिका पादुकोण के लिए काफी तनाव भरा रहा था जब वे ड्रग्स केस में फंसी थीं. तब रणवीर सिंह पिलर की तरह उनके साथ खड़े रहे थे.
दीपिका इन तस्वीरों में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. गांव की सीदी साधी जिंदगी का लुत्फ उठातीं दीपिका की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये तस्वीरें देखने के बाद हम तो यही कहेंगे कि दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे. उन्हें किसी की नजर ना लगे.
रणवीर और दीपिका ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में करीबियों की मौजूदगी में शादी की थी. 14 और 15 नवंबर को उनकी शादी हुई थी. उनकी शादी 2018 की सबसे लैविश शादियों में से एक थी. कपल की शादी सिंधी और पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी.
रणवीर और दीपिका दोनों की अपकमिंग फिल्म 83 है. फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है. 83 में दीपिका का कैमियो रोल है. रणवीर और दीपिका इस फिल्म में पति पत्नी बने हैं.
Photos: Ranveer singh Instagram