Advertisement

बॉलीवुड

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • 1/12

इतिहास एक बार फिर खुद को दोहराने जा रहा है. 83 के जरिये क्रिकेट फैंस फिर से 1983 के वर्ल्ड कप की यादों को जी सकेंगे. इस फ्राइडे फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. पर उससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी ने इवेंट की शान बड़ा दी. 
 

  • 2/12

फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में हैं. रील लाइफ की तरह स्क्रीनिंग में भी रणवीर और उनकी लेडी लव दीपिका ने सबका दिल जीत लिया. 

  • 3/12

83 की स्क्रीनिंग पर कपिल देव अपनी पत्नी रोमी भाटिया के साथ पहुंचे. ब्लू कलर के सूट में कपिल देव काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे. वहीं रोमी भाटिया ने हल्के ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी. इवेंट में रोमी भाटिया और कपिल देव की जोड़ी काफी स्टाइलिश लगी. 

Advertisement
  • 4/12

इस मौके पर रणवीर सिंह की को-स्टार और उनकी बहुत अच्छी दोस्त आलिया भट्ट भी पहुंची थी. स्क्रीनिंग के मौके पर आलिया ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस दिख रहीं थीं. 

  • 5/12

83 की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर को भी स्पॉट किया गया. आलिया की तरह इंवेट में जाह्नवी कपूर भी ब्लैक लॉन्ग गाउन में दिखाई दीं. ओपन हेयर और स्माइल के साथ जाह्नवी कपूर बेहद प्यारी दिखीं. 

  • 6/12

रणवीर सिंह की फिल्म की स्क्रीनिंग हो और वहां रोहित शेट्टी नजर न आयें. ऐसा हो सकता है क्या? 83 के ऐतिहासिक लम्हे को पर्दे पर देखने के लिये रोहित शेट्टी भी वहां मौजूद थे. 

Advertisement
  • 7/12

83 की स्क्रीनिंग पर फिल्म की स्टार कास्ट में अलग ही खुशी और जोश को देखने को मिला. सबको देख कर पता चल रहा था कि वो फिल्म में अपने काम को लेकर काफी खुश हैं. 

  • 8/12

 आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे थे. खास मौके के लिये ताहिरा और आयुष्मान दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने थे. 
 

  • 9/12

स्वरा भाष्कर पिंक कलर के आउटफिट में पोज देती दिखाई दीं. इवेंट के लिये स्वरा ने काफी सिंपल और क्लासी लुक रखा था जिसमें वो काफी अच्छी लग रहीं थीं. 
 

Advertisement
  • 10/12

आलिया के साथ अयान मुखर्जी भी 83 की स्टार कास्ट की खुशियों का हिस्सा बनें. स्क्रीनिंग पर वो आलिया भट्ट के साथ पोज देते दिखाई दिये. 

  • 11/12

इस मौके पर नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ दिखाई दीं. कपल के चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो स्क्रीनिंग पर आने के लिये काफी एक्साइटेड थे. 
 

  • 12/12

PHOTOS: Yogesh Sahi

Advertisement
Advertisement