बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के कुछ सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. हालात जो भी रहे हों लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे रखा है. हाल ही में दोनों एक साथ गेटवे ऑफ इंडिया के पास नजर आए. दरअसल रणवीर दीपिका को सी-ऑफ करने आए हुए थे. दोनों ने व्हाइट कलर के मास्क पहने हुए थे.
दीपिका ने व्हाइट टॉप और ब्लैक लोअर पहनी हुई थी. इस कॉम्बिनेशन के साथ उन्होंने व्हाइट कलर के स्पोर्ट शूज कैरी किए हुए थे.
रणवीर सिंह के लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क ब्लू कलर की जैकेट और लोअर पहन रखी थी. रणवीर ने ब्लैक कलर के सनग्लासेज लगा रखे थे जिसक फ्रेम ब्लैक एंड व्हाइट था.
रणवीर सिंह के लुक से ये भी अंदाजा लग रहा था कि उन्होंने ये लुक किसी शूट के लिए लिया है, और वह किसी शूट के लिए रवाना होने जा रहे हैं.
गली बॉय स्टार एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आए. उन्हें अलीबाग पहुंचना था जिसके लिए उन्होंने बोट राइड लेने का फैसला किया.
मालूम हो कि सिद्धांत शकुन बत्रा की फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिलहाल शूटिंग अलीबाग में चल रही है. फिल्म में दीपिका और सिद्धांत एक साथ काम करते नजर आएंगे.
दोनों एक तस्वीर में साथ बोट पर बैठे भी नजर आए. बीते कुछ दिनों में इसी लोकेशन से सिद्धांत और अनन्या भी बोट राइड लेते नजर आए हैं.
[Image Source: Instagram]