रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. अपनी एक्टिंग रेंज से वो दर्शकों को अपने काम का कायल बनाने में माहिर हैं.
एक्टिंग में वैराइटी के साथ-साथ रणवीर अपने लुक्स पर भी खूब मेहनत करते हैं. हर फिल्म में उनका एक अलग और अनोखा लुक उनके फैन्स को चौंका देता है.
अब रणवीर ने अपनी नई ट्रांसफॉर्मेशन को शेयर किया है. माना जा रहा है कि एक्टर का नया लुक डायरेक्टर आदित्य धर की आने वाली एक्शन फिल्म के लिए है. रणवीर ने जबरदस्त बॉडी बना ली है. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी रणवीर सिंह अपने फिजीक के साथ अलग-अलग रोल्स के लिए एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. पहली बार रणवीर को फिल्म 'गुंडे' में एक अलग अवतार में देखा गया था. लीन मस्कुलर बॉडी और सिक्स पैक एब्स में वो काफी सॉलिड लगे.
फिर इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए अपना सिर मुंडवा दिया था. लोगों को रणवीर का अपने किरदार के प्रति डेडिकेशन काफी पसंद आया था.
इसके बाद रणवीर ने साल 2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया. लंबी दाढ़ी और खौफनाक चेहरे में उनको पहचानना मुश्किल हो गया था. खिलजी के किरदार के लिए रणवीर ने अपना वजन भी बढ़ाया था.
इसके कुछ महीनों के बाद रणवीर ने फिल्म 'गली बॉय' के लिए एक 20 साल की उम्र के लड़के का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें कम समय में अपना वजन घटाना पड़ा था.
फिलहाल, रणवीर सिंह के एक्टिंग करियर में कुछ खास नहीं हो पा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि उनकी 5 फिल्मों का प्रोडक्शन रुक गया है. अब दिलचस्प बात ये है कि रणवीर का ये ट्रांस्फॉर्मेशन आखिर किस फिल्म के लिए है.