बीआर चोपड़ा के मशहूर शो महाभारत का हर किरदार आज भी यादगार है. इन्हीं में से एक हैं रूपा गांगुली द्वारा निभाया द्रौपदी का किरदार. द्रौपदी की भूमिका में रूपा गांगुली ने जो प्रदर्शन किया, उसकी तारीफ आज की पीढ़ी भी करती है. कभी टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाली रूपा गांगुली अब राज्यसभा सांसद हैं. आज 25 नवंबर को रूपा अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानें महाभारत की इस द्रौपदी का फिल्मों से लेकर सियासी मंच तक के सफर के बारे में.
रूपा गांगुली ने 1986 में अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट 'निरुपमा' साइन किया था. यह हिंदी शॉर्ट फिल्म थी. इसके बाद बंगाली टीवी सीरीज मुक्तबंध में उन्हें पहला बड़ा ऑफर मिला. धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे और फिर 1988 में हिंदी टीवी सीरीज 'गणदेवता' से उन्हें घर-घर में लोग जानने लगे.
अब तक लोग उनके अभिनय की प्रतिभा को जान चुके थे. फिर रूपा गांगुली के करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट 'महाभारत' उन्हें मिला, जिसमें उन्होंने द्रौपदी के शानदार किरदार को जीवंत कर दिया. द्रौपदी के कैरेक्टर में रूपा इतनी पॉपुलर हो गईं कि आज भी उन्हें महाभारत की द्रौपदी के नाम से लोग याद करते हैं.
इसे अलावा भी रूपा ने कई हिंदी टीवी सीरीज और फिल्मों में काम किया है. इन्हीं में कुछ नाम हैं- कानून, चंद्रकांता, करम अपना अपना, कस्तूरी, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो है. उन्होंने पॉपुलर बंगाली सीरीज जन्मभूमि, द्रौपदी, इंगित, तिथिर अतिथि में भी मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं.
रूपा गांगुली के एक्टिंग करियर की लिस्ट लंबी है. उन्होंने हिंदी, बंगाली के अलावा ओड़िया, तेलुगू, कन्नड़ और असमी फिल्मों में भी काम किया है. मशहूर फिल्म डायरेक्टर ऋतुपर्णो घोष ने रूपा गांगुली की तारीफ में कहा था कि वे अपने किरदारों के चित्रण के जरिए हौसला और प्रचुरता का भरपूर प्रदर्शन करती हैं.
साल 2015 में रूपा गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन किया था. 2016 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के हावड़ा (उत्तर) से चुनाव में खड़ी हुईं लेकिन त्रिणमूल कांग्रेस से हार गईं. उसी साल 2016 में उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया गया था.
सियासी मंच पर आने के बाद रूपा राजनीति के दंगल में काफी सक्रिय नजर आईं हैं. वे हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं. इसके साथ ही वे फिल्मी दुनिया से भी अपना जुड़ाव रखती हैं. पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी रूपा ने इंसाफ के लिए आवाज उठाई थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रूपा गांगुली ने 1992 में मैकेनिकल इंजीनियर ध्रुबो मुखर्जी से शादी की थी. 1997 में उन्हें एक बेटा आकाश मुखर्जी हुआ. लेकिन कुछ समय बाद साल 2009 में वे पति से अलग हो गईं.
चर्चा ये भी थी कि रूपा गांगुली सिंगर दिब्येन्दु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी थीं. दोनों मुंबई में एक ही फ्लैट में रहते थे. हालांकि इस मामले में कभी ज्यादा बात नहीं हुई.