Advertisement

बॉलीवुड

अंदर से आलीशान दिखता है सलमान खान का फार्महाउस, देखें फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • 1/10

साल 2020 हम सभी के लिए कुछ खास नहीं रहा. कोरोना वायरस ने हम सभी को परेशान किया, लेकिन इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान को किसी काम को करने से कोई नहीं रोक पाया. 

  • 2/10

साल 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान सलमान खान परिवार और दोस्तों के साथ पनवेल वाले फार्महाउस में शिफ्ट हो गए थे. पूरा लॉकडाउन उन्होंने वहीं बिताया. मुंबई से सलमान खान का यह फार्महाउस केवल एक घंटे की दूरी पर है. 

  • 3/10

सोशल मीडिया के जरिए सलमान ने फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स दिए थे. इस दौरान उन्होंने फार्महाउस में घुड़सवारी, पेंटिंग, सफाई करना, चावल की खेती करना और ट्रैक्टर ड्राइव करना जैसे काम किए. 

Advertisement
  • 4/10

सलमान खान का यह पनवेल फार्हाउस काफी आलीशान है. इसमें शानदार स्विमिंग पूल, जिम, दूर तक फैला खेत और शानदार गार्डन है. इस फार्महाउस का नाम अर्पिता फार्म्स है. यह उनकी बहन का नाम है. 

  • 5/10

फार्महाउस में एक अलग से सेक्शन तैयार किया हुआ है, जहां सलमान केवल वर्कआउट करते हैं. लॉकडाउन के दौरान सलमान ने कई वीडियोज और फोटोज यहां से पोस्ट किए हैं. 

  • 6/10

शर्टलेस सलमान की फोटो फैन्स के बीच काफी वायरल हुई थीं. इसके अलावा सलमान खान को घुड़सवारी का भी बहुत शौक है. उन्होंने घोड़े को खाना खिलाते हुए के भी वीडियोज पोस्ट किए थे. 

Advertisement
  • 7/10

साथ ही चावल की खेती करते हुए के उन्होंने फोटोज पोस्ट की थी, जिसमें सलमान के हाथ में हरे रंग की चावल की खेती नजर आई थी. 

  • 8/10

साथ ही जुताई के लिए सलमान ने ट्रैक्टर भी चलाया था, जिसका भी एक वीडियो सलमान ने शेयर किया था. 

  • 9/10

सलमान खान के फार्महाउस में बड़ा सा लिविंग रूम भी है, जहां आप रस्टी चेयर और सोफा देख सकते हैं. यहां सलमान ने पेंटिंग करते हुए का एक वीडियो पोस्ट किया था. 

Advertisement
  • 10/10

सलमान ने स्विमिंग पूल में कूदते हुए भी एक वीडियो पोस्ट किया था जो काफी वायरल हुआ था. यहां तक कि सलमान गार्डन की सफाई करते और उसमें झाडू लगाते भी दोस्तों संग नजर आए थे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement