Advertisement

बॉलीवुड

सलमान खान ने निर्वाण संग शेयर की फोटो, दिखी 'चाचा-भतीजे' की स्पेशल बॉन्डिंग

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • 1/10

सलमान खान प्रोफेशनल लाइफ में अपना डेड‍िकेशन बखूबी दिखाते हैं, पर पर‍िवार के हर सदस्य के साथ भी एक्टर की बेहद खास बॉन्ड‍िंग है. हाल ही में सलमान अपने भतीजे निर्वाण खान के साथ रूस में टहलते नजर आए. उन्होंने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दोनों चाचा-भतीजे की जोड़ी शानदार लग रही है.

  • 2/10

सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूट‍िंग के लिए रूस पहुंचे हुए हैं. शूट के बीच में से वक्त निकालकर वे निर्वाण के साथ भी समय ब‍िता रहे हैं. उन्होंने अपनी तस्वीर साझा कर लिखा 'चाचा-भतीजा...' 

  • 3/10

इस तस्वीर की दिलचस्प बात ये रही कि यूजर्स ने चाचा सलमान को अपने भतीजे निर्वाण से ज्यादा हैंडसम बता दिया है. कई लोगों ने इसपर कमेंट कर लिखा 'सलमान ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं.' हालांकि कुछ ने सलमान की फैमिली को भी प्यारा बताया है. 

Advertisement
  • 4/10

तस्वीर में सलमान कैजुअल डेनिम और व्हाइट प्र‍िंटेड टी-शर्ट विद जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके साथ अपना सिग्नेचर कैप भी पहना हुआ है. वहीं निर्वाण लेदर जैकेट और बैगी पैंट्स में दिखे. 

  • 5/10

निर्वाण ने भी रूस से अपनी फोटो शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट ब्लर तस्वीर में वे आइने के सामने सेल्फी लेते नजर आए. उन्होंने अपनी तस्वीर के जर‍िए रूस के मौसम का हाल बयां किया है. वे लिखते हैं 'ठंडी हवा का असर'. 

  • 6/10

बता दें निर्वाण खान, सलमान के भाई सोहेल खान और सीमा खान के बेटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वाण को फिल्म इंडस्ट्री में दिलचस्पी है. और यही वजह है कि वे टाइगर 3 में अस‍िस्टेंट डायरेक्टर के काम का एक्सपीर‍ियंस लेने एक्टर के साथ रूस गए हैं.
 

Advertisement
  • 7/10

निर्वाण पहले भी चाचा सलमान की पोस्ट्स में नजर आ चुके हैं. सलमान ने कई मौकों पर अपनी फैमिली संग तस्वीरें साझा की है जिसमें निर्वाण के अलावा वे अपने अन्य भतीजों और भांजे के साथ दिखे. अपने भतीजे और भांजे के साथ एक्टर बेहद लगाव रखते हैं. 

  • 8/10

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं. इसे मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. रूस में फिल्म का शेड्यूल पूरा करने के बाद सलमान और उनकी टीम तुर्की और ऑस्ट्र‍िया रवाना होंगे.

  • 9/10

टाइगर 3 के अलावा सलमान महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ और किक 2 में काम करेंगे. अंतिम: द फाइनल ट्रूथ से सलमान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसमें एक्टर पगड़ी पहने सरदार के लुक में नजर आए.   

Advertisement
  • 10/10

Photos: @salmankhan_official 

Advertisement
Advertisement