Advertisement

बॉलीवुड

शाहरुख की पठान में सलमान का अहम रोल, शूटिंग के लिए निकालेंगे 12 दिन!

aajtak.in
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/8

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान को लेकर ऐसा बज बन गया जो शायद किसी रिलीज हो चुकी फिल्म के लिए भी नहीं बनता है. अब ऐसा बज बनने के पीछे दो कारण हैं. एक तो फिल्म के जरिए शाहरुख खान अपना कमबैक कर रहे हैं. वहीं दूसरी वजह ये है कि सलमान खान उस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं.

  • 2/8

शाहरुख की फिल्म में सलमान का आना उसे पहले से ही काफी बड़ा बना देता है. इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े कलाकारों को एक ही फिल्म में लेना अपने आप में बड़ा रिस्क होता है.लेकिन मेकर्स ने ये रिस्क उठा लिया है.
 

  • 3/8

ऐसे में पठान को लेकर सभी की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. इसे पहले से ही सुपरहिट बताया जा रहा है. अब फिल्म से जुड़ी एक और खबर जोर पकड़ रही है. बताया जा रहा है कि सलमान खान का फिल्म में अहम रोल होने वाला है.
 

Advertisement
  • 4/8

पहले ऐसा कहा गया गया था कि पठान में सलमान खान कैमियो प्ले करेंगे. लेकिन अब न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक सलमान फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो करने जा रहे हैं. इसका मतलब ये हुआ कि एक्टर को शाहरुख की फिल्म में बढ़िया स्क्रीन स्पेस मिलने वाला है.

  • 5/8

बताया जा रहा है कि सलमान खान पठान की शूटिंग के लिए अलग से 12 दिन निकालने जा रहे हैं. किसी फिल्म के लिए 12 दिन निकालना ही दिखाता है कि किरदार बड़ा और दमदार होने वाला है.
 

  • 6/8

वैसे इस समय सलमान खान अपनी मेगा बजट फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन एक्टर अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले शाहरुख की पठान पूरा करना चाहते हैं.

Advertisement
  • 7/8

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो वे अपनी फिल्म राधे की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन दिखने वाला है. 

  • 8/8

वहीं खबर ऐसी भी है कि सलमान एक बार फिर बड़े पर्दे पर पुलिस कॉप के रोल में नजर आ सकते हैं. एक्टर को फिल्म अंतिम में पुलिस अधिकारी का रोल मिल सकता है. फिल्म की कहानी पर अभी काम जारी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement