फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना खान काफी चर्चा में रहीं. सना ने फिल्मी दुनिया तो छोड़ दी लेकिन अपने फैंस और चाहने वालों के लिए वे अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. सना इस वक्त हसबैंड अनस सैयद के साथ मालदीव वेकेशन पर गई हैं. अपने इस ट्रिप की शुरुआत करते सना ने एयरपोर्ट पर नमाज अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सना ने एयरपोर्ट पर मौजूद कोरोना प्रोटोकॉल दिखाए. सना ने वीडियो में बताया कि एयरपोर्ट पर पूरी सेफ्टी बरती गई थी और सब कुछ अप-टू द मार्क था. इस दौरान वे बुर्के में नजर आईं. हालांकि एयरपोर्ट पर उछल-कूद करती सना अपनी खुशी को बुर्के के पीछे भी छिपा नहीं पाईं.
वीडियो में दोनों को नमाज अदा करते भी देखा जा सकता है. सना कहती हैं- हमने एयरपोर्ट पर ही नमाज अदा की क्योंकि नमाज कजा करना अच्छा नहीं है. उनके इस वीडियो में सना ने एयरपोर्ट से लेकर, सी-प्लेन की सवारी और फिर होटल में वेलकम ड्रिंक एंजॉय करते, हर एक पल को शेयर किया है.
उन्होंने मालदीव में समंदर के किनारों का लुत्फ उठाते अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं. पर्पल कलर के बुर्के में सना समंदर को और सुकून भरी नजरों से देखती नजर आईं.
सना ने फोटो शेयर कर अपने पति अनस की थकान का भी जिक्र किया. सना ने लिखा 'बीच पर रिलैक्स करते हुए. और हां मियां बीच (Beach) से थक चुके हैं मेरी तस्वीरें लेते लेते.'
सना के हसबैंड अनस ने भी मालदीव से अपडेट्स शेयर किए हैं. उन्होंने पूल में रिलैक्स करते अपनी तस्वीर साझा की. इसके अलावा वे सना के साथ टेबल टेनिस खेलते दिखे. वीडियो को शेयर कर अनस ने लिखा 'एक आदमी की सबसे अच्छी दोस्त उसकी बीवी होती है.'
दोनों की ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोगों ने उनकी जोड़ी के सलामत रहने की दुआएं दी हैं. मालूम हो सना ने नवंबर 2020 को अनस से निकाह किया था. उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी.
सना और अनस की शादी की खबर लोगों के लिए बेहद सरप्राइजिंग था. सना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनस के साथ शादी करना एक रात का फैसला नहीं था. उन्होंने इसके लिए कई सालों तक दुआएं की थीं.
उन्होंने अनस के बारे में कहा था 'मुझे उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वे शरीफ हैं, उनमें हया है. वे जजमेंटल नहीं हैं. मेरे हसबैंड एक अच्छे इंसान हैं और मुझे वे गुड-लुकिंग लगते हैं, शायद आपको नहीं, पर मुझे इसकी परवाह नहीं.'
शादी के बाद दोनों कश्मीर अपने हनीमून के लिए गए थे. कश्मीर से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. सना आए दिन अपनी फैमिली के साथ बिताए समय को शेयर करती रहती हैं.
फोटो क्रेडिट- सना खान इंस्टाग्राम