Advertisement

बॉलीवुड

मुफ्ती अनस संग शादी को सना ने बताया बेस्ट फैसला, शेयर किया अनसीन Video

aajtak.in
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस सना खान की मुफ्ती अनस संग शादी को पूरा एक महीना हो गया है. इस एक महीने में कपल ने कई मौकों पर अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल जीता है. उनकी जोड़ी को फैन्स का भरपूर प्यार भी मिला है.
 

  • 2/8

अब जब उनकी शादी को एक महीना पूरा हो  गया है, इस मौके पर सना खान ने सोशल मीडिया पर एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो उनके निकाह का ही बताया जा रहा है.

  • 3/8

वीडियो में शादी के सिलसिले में सना कुछ कागजों पर सिग्नेचर कर रही हैं. अब वो वीडियो तो वायरल हो ही रहा है, लेकिन फैन्स की नजर तो उस कैप्शन में गई है जहां पर उन्होंने अपने पति मुफ्ती अनस की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
  • 4/8

सना ने मुफ्ती संग अपने निकाह को जिंदगी का बेस्ट फैसला बता दिया है. वे अब हमेशा के लिए मुफ्ती अनस संग ही रहना चाहती हैं. वे लिखती हैं- पिछले महीने इसी तारीख को मैंने कुबूल है कहा था. आज एक महीना पूरा गया है. अल्लाह ऐसे ही बस पूरी जिंदगी हंसते-हंसते निकल जाए.

  • 5/8

एक्ट्रेस आगे कहती हैं- ये मेरी जिंदगी का बेस्ट फैसला था. सना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. फैन्स इसे जमकर लाइक भी कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

  • 6/8

वैसे इस समय सना खान अपने पति संग कश्मीर की वादियों में एन्जॉय कर रही हैं. वे वहां पर अपना हनीमून मनाने गई हैं. उस ट्रिप से सना ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
  • 7/8

वायरल फोटोज में सना खान जरूर पोज करती दिख जाती हैं, लेकिन मुफ्ती कैमरे के पीछे रहना ही पसंद करते हैं. वे हमेशा सना की ही फोटोज क्लिक कर एन्जॉय करते हैं.
 

  • 8/8

मालूम हो कि सना खान ने मुफ्ती अनस संग नवंबर 20 को निकाह किया था. लंबे समय तक एक्ट्रेस की तरफ से इस खबर को छिपाया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही इस बारे में सभी को बता चौंका दिया.

Credit- Sana Khan Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement