Advertisement

बॉलीवुड

61 की उम्र में बॉडी डबल के बिना स्टंट करेंगे संजय, बोले- फैंस को धोखा नहीं दूंगा

aajtak.in
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • 1/8

एक्टर संजय दत्त की मेहनत और लगन किसी से नहीं छिपी है. उनकी तबीयत  कितनी भी खराब क्यों ना हों, वे अपनी फिल्मों को समय पर पूरा करने का इरादा हमेशा रखते हैं.

  • 2/8

उनका यहीं अनुशासन उन्हें दूसरे सेलेब्स से अलग बनाता है. हाल ही में जब संजय ने कैंसर से जंग जीती है, उस समय भी वे अपनी मेगा बजट फिल्म  KGF2  की तैयारी कर रहे थे.
 

  • 3/8

संजय की तबीयत को देखते हुए मेकर्स ने उनके तमाम स्टंट को आसान करने की पेशकश की थी. खुद फिल्म में लीड रोल निभा रहे यश ने भी मेकर्स से ऐसी अपील की थी.

Advertisement
  • 4/8

लेकिन संजय दत्त को ये समझौता बिल्कुल भी रास नहीं आया. उन्होंने ऐसा कुछ भी करने से इनकार कर दिया और हर मुश्किल स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के पूरा किया.

  • 5/8

फिल्म पर काम करने वाले एक क्रू मेंबर ने संजय की लगन के बारे में बताया है. वे बताते हैं- हमारी चिंता संजय दत्त की सेहत थी. हम चाहते थे कि वे साफ माहौल में शूटिंग करें. यश और डायरेक्टर ने कहा था कि उनके स्टंट को आसान कर दिया जाएगा.
 

  • 6/8

बताया जा रहा है कि संजय को डील मंजूर नहीं थी. उन्होंने मेकर्स को जवाब देते हुए कह दिया था- आप मेरा अपमान ना करें कि मैं ऐसे एक्शन सीन्स करने की क्षमता नहीं रखता हूं. मैं हर स्टंट वैसे ही करूंगा, जैसा स्क्रिप्ट में लिखा गया है.

Advertisement
  • 7/8

वहीं ये भी बताया गया है कि संजय दत्त ने बिना धूल वाले माहौल में शूटिंग करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि जैसे हर सीन शूट होगा, वैसे ही उनका भी किया जाए. वे दर्शकों को किसी भी तरह का धोखा नहीं देना चाहते थे.
 

  • 8/8

मालूम हो कि हाल ही में संजय दत्त ने KGF का क्लाइमेक्स शूट किया था. उस समय उन्होंने बताया था कि वो सीन काफी मुश्किल और थका देने वाला रहा था. फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है.

Photo Credit- Sanjay Dutt

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement