Advertisement

बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ के 5 लाख देने पर बोले गीतकार संतोष आनंद, मुझे दया नहीं सम्मान की जरूरत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • 1/8

ये कहावत आपने सुनी होगी कि डूबते हुए सूरज से ये इंडस्ट्री किनारा कर लेती है. वक्त-वक्त पर ऐसा देखने को भी मिलता आया है कि एक समय बड़ा नाम रहे कुछ सितारों के जीवन में मुफलिसी और अकेलापन छा गया. कुछ समय पहले गीतकार संतोष आनंद और नेहा कक्कड़ का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लोगों को लगा कि संतोष आनंद की माली हालत ठीक नहीं है. मगर गीतकार ने इस बात को नकारा है.
 

  • 2/8

पिछले कुछ दिनों से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे बेहद भावुक नजर आ रहे हैं और अपने जीवन की समस्याओं के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो रिएलिटी शो इंडियन आइडल का था जहां उन्होंने शिरकत की थी. इस दौरान उन्हें शो की जज नेहा कक्कड़ ने 5 लाख रुपए दिए थे. पहले तो गीतकार ने इसे लेने से मना कर दिया था मगर नेहा कक्कड़ के मनाने पर वे मान गए थे. अब गीतकार ने इस बारे में बातचीत की है.

  • 3/8

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि- एक कलाकार को इज्जत और सम्मान चाहिए. अच्छा लगता है अगर आपको याद रखा जाता है मगर बाद में कुछ बातें हुईं जो गलत हैं. 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने कहा कि- मेरा घर ठीक चल रहा है. नेहा बहुत अच्छी लड़की है. जब उसने कहा कि वो मुझे 5 लाख रुपए देगी तो मैंने उससे कहा कि मैं ये नहीं ले सकता हूं. मैं एक स्वाभिमानी आदमी हूं.

  • 5/8

मैंने कभी किसी से रुपए नहीं मांगे और ना मैं मागूंगा. मैंने किसी से भी मदद नहीं मांगी. मैं कवि सम्मेलनों में भाग लेता रहता हूं और उससे कमाता हूं. जब मुझे कोई दिक्कत ही नहीं है तो मैं रुपए क्यों मांगूंगा. मैं नहीं जानता कि नेहा को क्यों लगा कि उसे मुझे गिफ्ट देना चाहिए.

  • 6/8

अगर उसने ये ना कहा होता कि अपनी पोती समझ कर ले लीजिए तो मैं नहीं लेता. और इसके बाद लोग वो सोचने लगे जो सही नहीं था. मुझे मंच पर बुलाइए और सम्मान दीजिए. इतना काफी है. सम्मान और मदद में फर्क होता है. मुझे मदद नहीं चाहिए.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि संतोष आनंद ने 70 के दशक में एक से बढ़कर एक गानों की लिरिक्स लिखी. एक प्यार का नगमा है के अलावा पुरवा सुहानी आई रे, मैं ना भूलूंगा, जिंदगी की ना टूटे लड़ी, ये गलियां ये चौबारा समेत कई सारे गानें शुमार हैं.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement