एक्ट्रेस सारा अली खान का इन दिनों नया फोटोशूट वायरल हो रहा है. सारा ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का नूरानियत कलेक्शन कैरी किया है.
फोटोज- Victoria Krundysheva
इसमें सारा का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. लेकिन इस फोटोशूट के चलते वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. सारा की ड्रेस को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
फोटो- Victoria Krundysheva
दरअसल, सारा ने आइस ब्लू कलर के लहंगे में पोज दिया है. इस में सारा ने बैकलेस ब्लाउज पहना है. इसी के चलते सारा को ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि सारा ने जो ब्लाउज पहना है वो बैकलेस नहीं है. इसमें पीछे नेट का इस्तेमाल किया गया है. मनीष ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ये नेट साफ देखी जा सकती है. लेकिन फोटोज में नेट दिख नहीं रही है, जिसकी वजह से वो बैकलेस शो हो रही है.
यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि सारा ने इसे ड्रेस को पहना कैसे है. एक यूजर ने लिखा ये पहनने लायक नहीं है. तो एक यूजर ने इसे पूरी तरह से एडिटेड बता दिया है. साथ ही यूजर्स ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन पर भी सवाल किए हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इसमें अक्षय कुमार और धनुष भी लीड रोल में हैं. फिल्म को आनंद एल राय ने बनाया है.
बता दें कि सारा ने अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
इसके बाद वो सिंबा में दिखीं. हालांकि, फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. वहीं फिल्म लव आज कल में वो कार्तिक आर्यन संग रोमास करती दिखीं. लेकिन फिल्म चल नहीं पाई.
कुछ समय पहले उनकी फिल्म कुली नंबर वन रिलीज हुई. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी. वरुण धवन इस फिल्म में लीड रोल में थे. लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
फोटोज- मनीष मल्होत्रा और सारा इंस्टाग्राम