बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सारा अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग बेहद क्यूट बॉन्डिंग शेयर करती हैं. खासतौर पर अपनी मां अमृता सिंह और अपने भाई इब्राहिम अली खान संग तो सारा की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
मदर्स डे के खास मौके पर सारा ने मां अमृता सिंह संग अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो कश्मीर ट्रिप की ही मालूम पड़ रही है. इसमें सारा अपनी मां अमृता को गले लगाए नजर आ रही हैं.
तस्वीर के साथ सारा ने कैप्शन में एक सेल्फ कंपोज्ड पोएम भी लिखी. सारा ने लिखा कि- बेबी बीयर, मम्मा बीयर. वी टुगेदर आर द परफेक्ट पेयर. माए लव फॉर हर विल नेवर कंपेयर. टू एनी लव ऑर एनी केयर. एंड देयरफोर टुडे दिस हग आई शेयर. #happymothersday
बता दें कि सारा अली खान अपनी पोएम्स के जरिए अपने इमोशन्स शेयर करती रहती हैं. वे चाहें कोई भी मौका हो, वे अपनी पोएम्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं और सभी के चेहरे पर एक मुस्कान ले आती हैं.
हाल ही में लॉकडाउन लगने से पहले सारा अली खान घूमने के लिए कश्मीर गई हुई थीं. वहां से एक्ट्रेस ने कई सारी फोटोज और फनी वीडियोज भी शेयर किए थे.
मां के अलावा सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस भाई संग भी कई सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
फिलहाल सारा अली खान मौजूदा समय में कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोनू सूद द्वारा चलाए जाने वाली संस्था को दान भी दिया है. जिसके लिए सोनू सूद ने उनकी प्रशंसा भी की.
फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95